Latest Post

10/recent/ticker-posts

Difference Between Biosphere Reserve, National Park & Wildlife Sanctuary UPSC PDF

नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, आज के इस लेख में हम बायोस्फीयर रिजर्व, राष्ट्रीय पार्क व वन्यजीव अभ्यारण्य में अंतर के बारे में डिस्कस करेंगे, यह लेख में वर्ष 2022 की विभिन्न परीक्षाओ में पूछे गए प्रश्नों के ऊपर आधारित है व जनवरी 2023 तक अपडेटेड है

राष्ट्रीय पार्क

वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी

बायोस्फीयर रिजर्व

एक प्राकृतिक स्थल जोकि पर्यावरण व वन्यजीव को संरक्षित करता है

एक प्राकृतिक स्थल जोकि लुप्तप्राय प्रजातियों के संरक्षण के लिए होती है

एक बहुत बड़ा क्षेत्र जिसमे बहुत सारे वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी व राष्ट्रीय पार्क हो सकते हैं

उदाहरण – पेड-पौधे, वन्यजीव व ऐतिहासिक चीजों का संरक्षण

उदाहरण - Animals, birds, insects, reptiles, etc

उदाहरण – सम्पूर्ण जैव विविधता का संरक्षण

सीमा निर्धारित होती है

सीमा निर्धारित नहीं होती है

सीमा निर्धारित नहीं होती है

पशु वगैरा चराना प्रतिबंधित

कोर एरिया को छोड़कर चराने की अनुमति

कोई प्रतिबन्ध नहीं

एक प्रजाति के लिए नहीं होता है

एक या एक से अधिक प्रजातियों के लिए हो सकता है

एक प्रजाति के लिए नहीं होता है

मानव निवास प्रतिबंधित

पर्यटन, घूमने-फिरने की आज़ादी

निवास, खेती आदि की अनुमति

International Union for Conservation of Nature (IUCN), and its World Commission on Protected Areas, has defined it as a Category II type of protected areas

International Union for Conservation of Nature (IUCN) has defined  it as a Category IV type of protected areas

It is internationally recognized within the framework of UNESCO’s Man and Biosphere (MAB) program and nominated by national governments.

बायोस्फीयर रिजर्व, राष्ट्रीय उद्यान व वन्यजीव अभ्यारण्य में अंतर

बायोस्फीयर रिजर्व, राष्ट्रीय पार्क व वन्यजीव अभ्यारण्य की तुलना में बड़े क्षेत्र में फैला हुआ होता है, तथा यह संभव है कि किसी बायोस्फीयर रिजर्व में एक या एक से अधिक राष्ट्रीय पार्क व वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित हों

किसी बायोस्फीयर रिजर्व के 3 भाग होते हैं, जिसके कोर जोन में राष्ट्रीय पार्क व बफर जोन में वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित हो सकता है

Post a Comment

0 Comments