Latest Post

10/recent/ticker-posts

भारत के सभी 15 राष्ट्रपतियों की सूची |15th President of India 2023 PDF

नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, आज के इस लेख में हम भारत के सभी 15 राष्ट्रपतियों की सूची को डिस्कस करेंगे, यह लेख में वर्ष 2022 की विभिन्न परीक्षाओ में पूछे गए प्रश्नों के ऊपर आधारित है व जनवरी 2023 तक अपडेटेड है व विभिन्न परीक्षाओ में पूछे गए प्रश्नों पर आधारित है |

भारत के सभी 15 राष्ट्रपति

भारतीय संविधान के अनुसार, भारत का राष्ट्रपति संघ का संवैधानिक प्रमुख होता है

भारत का राष्ट्रपति देश का प्रथम नागरिक व सशस्त्र बलों का प्रमुख होता है

वर्ष 1950 से अब तक भारत के कुल 15 राष्ट्रपति व 3 कार्यवाहक राष्ट्रपति हुए हैं

भारत के सभी 15 राष्ट्रपतियों की सूची

डॉ राजेन्द्र प्रसाद

भारतीय संविधान लागू होने के साथ 26 जनवरी 1950 को डॉ राजेंद्र प्रसाद भारत के पहले राष्ट्रपति बने

9 दिसंबर 1946 को संविधान सभा के पहले अध्यक्ष व 15 अगस्त 1947 को भारत के पहले कृषि मंत्री बने

13 मई 1962 तक सबसे अधिक समय राष्ट्रपति रहे

1962 में भारत रत्न से सम्मानित

डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन

13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक भारत के दुसरे राष्ट्रपति रहे

1952-62 तक भारत के पहले उप-राष्ट्रपति, 1931-36 तक आन्ध्र विश्वविद्यालय व 1939-1948 तक BHU के कुलपति रहे

1954 में भारत रत्न व 1975 में टेम्पलटन पुरस्कार से सम्मानित किये गए

5 दिसंबर शिक्षक दिवस

डॉ जाकिर हुसैन

13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक भारत के तीसरे राष्ट्रपति रहे

1962-67 तक भारत के दुसरे उप-राष्ट्रपति व 1957-1962 तक बिहार के राज्यपाल के तौर पर कार्य किया

जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के सह-संस्थापक

1954 में पद्म विभूषण व 1963 में भारत रत्न से सम्मानित

कार्यकाल के दौरान 1969 में निधन [सबसे छोटा कार्यकाल]

वराहगिरी वेंकट गिरी

3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 तक भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे

24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 तक भारत के चौथे राष्ट्रपति के तौर पर कार्य किया

दुसरे चरण की मतगणना के बाद स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल किये

मैसूर, केरल व उत्तर प्रदेश राज्य के गवर्नर रहे

1975 में भारत रत्न पुरस्कार

मोहम्मद हिदायतुल्लाह [कार्यवाहक राष्ट्रपति]

20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तथा 1982 व 1983 में भारत के कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे

1968-1970 तक भारत के 11वें मुख्य न्यायाधीश व 1979-1984 तक 6वें उप-राष्ट्रपति रहे

फकरुद्दीन अली अहमद

24 अगस्त 1974 से 11 फ़रवरी 1977 तक भारत के 5वें राष्ट्रपति रहे

भारत के सिंचाई व उर्जा, शिक्षा, औद्योगिक विकास व खाद्य तथा कृषि मंत्री के तौर पर भी कार्य किया

कार्यकाल के दौरान निधन हुआ

बसप्पा दनाप्पा जत्ती [कार्यवाहक राष्ट्रपति]

फकरुद्दीन अली अहमद के निधन के बाद 11 फ़रवरी 1977 से 25 जुलाई 1977 कार्यवाहक राष्ट्रपति रहे

1974-1979 तक भारत के 5वें उप-राष्ट्रपति व 1958-62 तक मैसूर राज्य के मुख्यमंत्री, पुदुचेरी के उप-राज्यपाल व ओडिशा के राज्यपाल भी रहे

नीलम संजीव रेड्डी

25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक भारत के पहले निर्विरोध व छठे राष्ट्रपति रहे

यूनाइटेड आन्ध्र प्रदेश राज्य के 1962-64 तक मुख्यमंत्री रहे

दो बार लोकसभा के अध्यक्ष व 1964-1966 तक स्टील व माइंस मंत्री रहे

ज्ञानी जैल सिंह

25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक भारत के 7वें व पहले सिख राष्ट्रपति रहे

1972-1977 तक पंजाब के मुख्यमंत्री व 1980-82 तक भारत के गृह मंत्री रहे

रामास्वामी वेंकटरमन

25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 तक भारत के 8वें राष्ट्रपति रहे

1984-1987 तक भारत के 7वें उप-राष्ट्रपति व भारत के गृह, रक्षा व वित्त मंत्री के तौर पर भी कार्य किया

शंकर दयाल शर्मा

25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक भारत के 9वें राष्ट्रपति रहे

1987-1992 तक भारत के 8वें उप-राष्ट्रपति व 1952-56 तक भोपाल के पहले मुख्यमंत्री व आन्ध्र प्रदेश, पंजाब तथा महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे

कोचेरिल रमन नारायणन

25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक के लिए भारत के पहले दलित व 10वें राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए

1992-97 तक भारत के 9वें उप-राष्ट्रपति व पूर्व में अमेरिका तथा चीन के राजदूत रहे थे

डॉ APJ अब्दुल कलाम

25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक के लिए भारत के 11वें राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए

ऐरोस्पेस वैज्ञानिक व 1999-2001 तक भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार रहे

1981 में पद्म भूषण, 1990 में पद्म विभूषण व 1997 में भारत रत्न से सम्मानित व पीपल्स प्रेसिडेंट के रूप में प्रसिद्ध

15 अक्टूबर विश्व छात्र दिवस

प्रतिभा देवी सिंह पाटिल

25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक के लिए भारत की 12वीं व पहली महिला राष्ट्रपति के तौर पर चुनी गई

2004-2007 तक राजस्थान की गवर्नर  रहीं

सुखोई विमान उड़ाने वाली पहली महिला राष्ट्रपति

प्रणब मुखर्जी

25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2007 तक के लिए भारत के 13वें राष्ट्रपति के तौर पर चुने गए

भारत के वित्त, रक्षा व विदेश मंत्री के तौर पर भी कार्य किया

वर्ष 2008 में पद्म विभूषण व 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किये गए

रामनाथ कोविंद

25 जुलाई 2017 से 25 जुलाई 2022 तक भारत के 14वे राष्ट्रपति के तौर पर कार्य किया

2015-2017 तक बिहार राज्य के गवर्नर रहे

द्रौपदी मुर्मू

25 जुलाई 2022 को भारत की 15वीं व जनजातीय समुदाय [संथाल] से पहली व सबसे युवा राष्ट्रपति के तौर पर चुनी गई

2015-2021 तक झारखण्ड राज्य की राज्यपाल रही

स्वतंत्र भारत में जन्म लेने वाली पहली राष्ट्रपति

S.N.

Topic Name [जनवरी 2023]

Website Link

1

महारत्न, नवरत्न व मिनीरत्न

Click Here

2

अंतर्राष्ट्रीय संगठन व मुख्यालय

Click Here

3

भारत के प्रमुख संगठन

Click Here

4

भारत के अनुसन्धान संस्थान

Click Here

5

राष्ट्रीय पार्क, बायोस्फीयर रिजर्व व अभ्यारण्य

Click Here

6

18 बायोस्फीयर रिजर्व Map

Click Here

7

106 राष्ट्रीय पार्क Map

Click Here

8

54 टाइगर रिजर्व Map

Click Here

9

75 रामसर साइट्स Map

Click Here

10

32 एलीफैंट रिजर्व Map

Click Here

11

भारत के सभी 14 प्रधानमंत्री

Click Here

12

भारत के सभी 15 राष्ट्रपति

Click Here


Post a Comment

0 Comments