Latest Post

10/recent/ticker-posts

भारत के सभी 14 प्रधानमंत्रियों की सूची |List of Indian Prime Minister PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, आज के इस लेख में हम भारत के सभी 14 प्रधानमंत्रियों की सूची को डिस्कस करेंगे, यह लेख में वर्ष 2022 की विभिन्न परीक्षाओ में पूछे गए प्रश्नों के ऊपर आधारित है व जनवरी 2023 तक अपडेटेड है व विभिन्न परीक्षाओ में पूछे गए प्रश्नों पर आधारित है |

भारत के सभी 14 प्रधानमंत्रियों की सूची [List of Indian Prime Minister's]

भारत का प्रधानमंत्री, भारत सरकार का वास्तविक प्रमुख होता है

मंत्रीपरिषद की सहायता से प्रधानमंत्री भारत सरकार का नेतृत्व करता है

वर्ष 2023 तक कुल 14 व्यक्ति भारत के प्रधानमंत्री चुने गए हैं

जवाहर लाल नेहरु

भारत की आज़ादी के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत के पहले प्रधानमंत्री बने

भारत के सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री [16 वर्ष 286 दिन] रहे

कार्यकाल के दौरान 27 मई 1964 को निधन हुआ

भारत रत्न - 1955

गुलजारी लाल नन्दा [कार्यवाहक प्रधानमंत्री]

नेहरु जी की मृत्यु के बाद 27 मई 1964 से 9 जून 1964 तक भारत के पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने

शास्त्री जी के निधन के बाद 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966 तक दूसरी बार भारत के कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने

लाल बहादुर शास्त्री

9 जून 1964 को भारत के दुसरे प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लिया

नेहरु जी की कैबिनेट में रेलवे [1952-56] व गृह [1961-63] रहे

11 जनवरी 1966 को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में निधन हुआ

1966 में मरणोपरांत भारत रत्न

इंदिरा गांधी

24 जनवरी 1966 को भारत की तीसरी व पहली महिला प्रधानमंत्री बनी

मंत्रालय सुचना व प्रसारण [1964-66], वित्त मंत्री [1969-70], गृह मंत्री [1970-73], रक्षा मंत्री [1980-82] व विदेश मंत्री [1967-69 & 1984]

भारत रत्न 1971

बांग्लादेश फ्रीडम ऑनर – 2011

14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984 तक दूसरी बार भारत की प्रधानमंत्री रहीं

31 अक्टूबर 1984 को कार्यकाल के दौरान ही निधन हुआ

मोरारजी देसाई

24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979 तक भारत के चौथे व पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे

81 वर्ष की आयु में सबसे अधिक उम्र के PM व कार्यकाल से पूर्व इस्तीफा देने वाले पहले PM

1952-56 तक बॉम्बे राज्य के मुख्यमंत्री रहे

मंत्रालय वित्त मंत्री व गृह मंत्री

भारत रत्न 1991                 

निशान-ए-पाकिस्तान - 1990

चौधरी चरण सिंह

28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980 तक भारत के 5वें प्रधानमंत्री रहे

उत्तर प्रदेश राज्य के दो बार मुख्यमंत्री रहे

संसद की कार्यवाही में हिस्सा न लेने वाले एकमात्र प्रधानमंत्री हैं

मंत्रालय मोरारजी देसाई की सरकार में गृह व वित्त मंत्री रहे

राजीव गाँधी

31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989 तक भारत के छठें प्रधानमंत्री रहे

40 वर्ष की आयु में सबसे युवा प्रधानमंत्री चुने गए

21 मई 1991 को निधन हुआ

भारत रत्न - 1991

विश्वनाथ प्रताप सिंह

2 दिसंबर 1989 से 10 नवम्बर 1990 तक भारत के 7वें प्रधानमंत्री रहे

1980 से 1982 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे

मंत्रालय वित्त मंत्री [1984-87], रक्षा व विदेश मंत्री रहे

शाही परिवार से भारत के एकमात्र प्रधानमंत्री रहे

चन्द्र शेखर सिंह

10 नवम्बर 1990 से 21 जून 1991 तक भारत के 8वें प्रधानमंत्री रहे

अविश्वास प्रस्ताव के बाद इस्तीफा देने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री बने

PV नरसिम्हा राव

21 जून 1991 से 16 मई 1996 तक भारत के 9वें प्रधानमंत्री रहे

आन्ध्र प्रदेश राज्य के चौथे मुख्यमंत्री रहे थे

राजीव गाँधी व इंदिरा गाँधी की सरकार में विदेश व गृह मंत्री रहे

अटल बिहारी बाजपेयी

16 मई 1966 से 1 जून 1996 तक भारत के 10वें प्रधानमंत्री रहे

पहला कार्यकाल मात्र 13 दिनों का था

मोरारजी देसाई की सरकार में विदेश मंत्री रहे

6 अप्रैल, 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की

19 मार्च 1998 से 22 मई 2004 तक पुनः भारत के प्रधानमंत्री रहे

5 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री रहे

वर्ष 2015 में भारत रत्न व 1992 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया

HD देवगौड़ा

1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997 तक भारत के 11वें प्रधानमंत्री रहे

कर्नाटक राज्य के 14वें मुख्यमंत्री रहे

भारत के गृह मंत्री रहे        

वर्तमान में कर्नाटक राज्य से राज्य सभा के सदस्य हैं

इन्दर कुमार गुजराल

21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998 तक भारत के 12वें प्रधानमंत्री रहे

भारत के वित्त व विदेश मंत्री रहे

डॉ मनमोहन सिंह

22 मई 2004 से 26 मई 2014 तक पहले सिख व भारत के 13वें प्रधानमंत्री रहे

भारत के पूर्व वित्त मंत्री व RBI के पूर्व गवर्नर भी रहे

वर्तमान में 2019 से राजस्थान राज्य से राज्यसभा के सदस्य हैं

नरेन्द्र मोदी

26 मई 2014 को भारत के 14वें प्रधानमंत्री बने

वर्ष 2001 से 2014 तक 3 बार गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री रहे

उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लोकसभा के सदस्य हैं

S.N.

Topic Name [जनवरी 2023]

Website Link

1

महारत्न, नवरत्न व मिनीरत्न

Click Here

2

अंतर्राष्ट्रीय संगठन व मुख्यालय

Click Here

3

भारत के प्रमुख संगठन

Click Here

4

भारत के अनुसन्धान संस्थान

Click Here

5

राष्ट्रीय पार्क, बायोस्फीयर रिजर्व व अभ्यारण्य

Click Here

6

18 बायोस्फीयर रिजर्व Map

Click Here

7

106 राष्ट्रीय पार्क Map

Click Here

8

54 टाइगर रिजर्व Map

Click Here

9

75 रामसर साइट्स Map

Click Here

10

32 एलीफैंट रिजर्व Map

Click Here

11

भारत के सभी 14 प्रधानमंत्री

Click Here


Post a Comment

0 Comments