Latest Post

10/recent/ticker-posts

ग्रुप D की 42 शिफ्ट में पूछे गए उत्सव त्यौहार व मेले KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, 17 अगस्त 2022 से 3.5 वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद ग्रुप D की परीक्षा शुरू हो चुकी है | इस PDF में आपको RRC ग्रुप D की परीक्षा के दौरान जिन टॉपिक से ज्यादा प्रश्न पूछे गए हैं उन पर कांसेप्ट, पूछे गए प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All 42 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2 All 24 Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

ग्रुप D की परीक्षा में पूछे गए उत्सव, त्यौहार व मेले

Q पैन्कुनी त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर केरल

Painkuni Festival is celebrated annually in Sree Padmanabha Swamy Temple, in Thiruvananthapuram.

The festival is celebrated in the months of March/April. During the Painkuni Festival, huge fibre glass figures of the Pandavas.

Q चलो लोकु किस राज्य का त्यौहार है ?

उत्तर अरुणाचल प्रदेश

Q सबसे लम्बी मुछों वाली प्रतियोगिता किस मेले में आयोजित की जाती है ?

उत्तर पुष्कर मेला [राजस्थान]

Q – कुम्भ मेले का आयोजन कहाँ होता है ?

उत्तर प्रयागराज

नासिक, उज्जैन, प्रयागराज व हरिद्वार

Q – वर्ष 2022 में आयोजित 35वें अंतर्राष्ट्रीय सूरज कुंड मेले में फोकस राज्य कौन था ?

उत्तर जम्मू व कश्मीर

भागीदार देश उज्बेकिस्तान

हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आयोजित

Q 12वें हैदराबाद साहित्यिक महोत्सव 2022 में मेजबान देश कौन था ?

उत्तर यूनाइटेड किंगडम

फोकस भाषा पंजाबी

Q लोसार त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर अरुणाचल प्रदेश में मोनपा जनजाति मनाती है

लोसर, तिब्बत, नेपाल और भुटान का सबसे महत्वपूर्ण बौद्ध पर्व (त्यौहार) है।

अन्य राज्य लद्दाख, सिक्किम, असम आदि

Q गुरु पद्म सम्भवम को समर्पित कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है ?

उत्तर हेमीस गोम्पा त्यौहार

Q – मेघालय की गारो जनजाति के द्वारा कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है ?

उत्तर वान्गला उत्सव [सूर्य देवता को समर्पित]

Q सिंधु दर्शन उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर लद्दाख

Sindhu Darshan Festival is a festival held in Leh, Ladakh, India. The festival is held every year in June on the full moon day of Guru Purnima. On this day, devotees gather near the banks of the Indus River

Q निशा गांधी नृत्य महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर केरल

अन्य त्यौहार ओणम, विशु, अट्टूकल पोंगल, स्नेक बोट महोत्सव, थेय्यम उत्सव आदि

Q – नत्यांजलि उत्सव तमिलनाडू में कब मनाया जाता है ?

उत्तर महाशिवरात्रि

भगवान शिव को समर्पित एक वार्षिक उत्सव है

Q आगरा के शिल्पग्राम में मनाया जाने वाला 10 दिवसीय उत्सव कौन-सा है ?

उत्तर ताज महोत्सव [मार्च में आयोजित]

Q हॉर्नबिल त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर नागालैंड

हॉर्नबिल महोत्सव हर साल १ से १० दिसंबर तक नगालैंड, पूर्वोत्तर भारत में आयोजित किया जाता है। इसे त्योहारों का महोत्सव भी कहा जाता है

Q रजा पर्ब किस राज्य में मनाया जाने वाला त्यौहार है ?

उतर ओडिशा

Raja Parba, also known as Mithuna Sankranti, is a three-day-long festival of womanhood celebrated in Odisha, India. 

अन्य - पाना संक्रांति [नववर्ष], बाली जात्रा, जगन्नाथ रथ उत्सव, नवकलेश्वर उत्सव, नुआखाई, रजा परबा आदि

Q छठ पूजा त्यौहार में किसकी पूजा की जाती है ?

उत्तर सूर्य भगवान

Q नवकलेश्वर महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर ओडिशा

नवकलेवर उड़ीसा स्थित पुरी के जगन्नाथ मंदिरों से जुड़ा एक प्राचीन उत्सव है जब भगवान जगन्नाथ, व् बलभद्र, सुभद्रा और सुदर्शन की पुरानी मूर्तियों को बदलकर नयी मूर्तियाँ स्थापित की जातीं हैं।

Q एन्थूरियम महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर मिजोरम

This festival is celebrated to promote tourism.

Q मरू महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर जैसलमेर, राजस्थान

अन्य - हाथी महोत्सव [जयपुर], गणगौर त्यौहार, उर्स महोत्सव [अजमेर], पुष्कर ऊँट मेला, कोलायत मेला, बूंदी महोत्सव, बाणेश्वर मेला

Q तमिलनाडू में पोंगल का त्यौहार किस भगवान को समर्पित है ?

उत्तर सूर्य

Q नोंगक्रेम नृत्य महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर मेघालय

Nongkrem dance festival is an annual festival of the Khasi tribe of Meghalaya.

Q नववर्ष त्यौहार नवरोज किस धर्म से संबंधित है ?

उत्तर पारसी

केरल नववर्ष विशु, महाराष्ट्र नववर्ष गुडी पडवा, जम्मू व कश्मीर नवरेह, आन्ध्र प्रदेश उगादि, ओडिशा पाना संक्रांति, पश्चिम बंगाल पोइला बैशाख, असम बोहाग - बिहू

Q सागा दवा त्यौहार कहाँ मनाया जाता है ?

उत्तर सिक्किम

सागा दावा (बुद्ध पूर्णिमा) को अनौपचारिक रूप से "बुद्ध का जन्मदिन" कहा जाता है, यह वास्तव में थेरावा परंपरा में गौतम बुद्ध के जन्म, ज्ञान (निर्वाण), और मृत्यु (परिनिवाण) का जश्न मनाता है।

Q दक्षिण भारत में कौन-सा फसल की कटाई से संबंधित त्यौहार है ?

उत्तर ओणम [केरल] व पोंगल [तमिलनाडू]

मकर संक्रांति उत्तर भारत

बिहू असम, लोहड़ी - पंजाब

Q – पोंगल त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर तमिलनाडू [फसल कटाई का त्यौहार]

सूर्य देवता को समर्पित व कुम्मी डांस किया जाता है

Q बीहू त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर असम

अन्य - मे-दम-मे-फी, बीहू, अम्बुबाची मेला, अली-ए-लिगांग, बैशागु,

Group D Expected Festivals

Q खर्ची पूजा त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर त्रिपुरा

Q बोनालू त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर तेलंगाना

माँ काली की पूजा की जाती है

Q सागा दवा त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर - सिक्किम

Q – ओणम त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर केरल

Q किस राज्य में मार्च माह में चापचर कुट त्यौहार मनाया जाता है ?

उत्तर मिजोरम

Q योसंग त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर - मणिपुर

Q पोंगल त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर तमिलनाडू

Q बूंदी उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर राजस्थान

कार्तिक माह में मनाया जाता है

Q बथुकम्मा पुष्प उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर - तेलंगाना

Q गोंचा उत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर छत्तीसगढ़

Q – निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार असम राज्य में जनवरी में मनाया जाता है ?

उत्तर माघ बिहू या बोगाली बिहू

Magh Bihu is a harvest festival celebrated in Assam, North-East India, which marks the end of harvesting season in the month of Magh (January–February).

Q सेक्रेंयी त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर – नागालैंड

Q हॉर्नबिल त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर नागालैंड

पक्के पागा हॉर्नबिल त्यौहार अरुणाचल प्रदेश

Q निम्नलिखित में से किस त्यौहार का सम्बन्ध छेर पहनरा परम्परा से है ?

उत्तर जगन्नाथ रथ यात्रा

इस परंपरा के तहत रथयात्रा के रास्ते को सोने से जड़े झाड़ू से साफ किया जाता है

Q – बगुरम्बा त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर असम

Q बैशागु त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर असम

Q पत्तादकल नृत्य महोत्सव किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर कर्नाटक

Q अंतर्राष्ट्रीय सैंड महोत्सव का आयोजन किस राज्य में किया जाता है ?

उत्तर ओडिशा [चन्द्रभागा बीच]

Q अम्बुबाची का मेला किस माह में आयोजित किया जाता है ?

उत्तर जून

असम के गुवाहाटी शहर के देवी कामख्या मंदिर में मनाया जाता है

Q केरल में स्नेक बोट रेस को किस नाम से जाना जाता है ?

उत्तर वल्लमकली

Q सल्हेश त्यौहार किस राज्य में मनाया जाता है ?

उत्तर बिहार

Fair and Festivals of India GK

राज्य

राज्यों के त्यौहार

केरल

विशु [नववर्ष], ओणम, वल्लम कली [बोट रेस], मकरविलक्कू, थाई पुयम, थ्रिसुर पुरम, थिरुवथिरा, अट्टूकल पोंगल, अडूर गज्मेला, निशा गांधी नृत्य महोत्सव, पैन्कुनी

तमिलनाडू

पुथांडू [नववर्ष], फ्लोट महोत्सव [मदुरै], जल्लीकट्टु, आदि पेरक्कू, पोंगल, वल विल ओरी महोत्सव, थाईपुसम, कार्थीगई दीपम आदि

कर्नाटक

करागा उत्सव, कंबाला दौड़ उत्सव, गोवरी त्यौहार, महामस्तकभिशेख, वेरामुदी फेस्टिवल, श्री विठप्पा मेला, पद्दतकल नृत्य महोत्सव आदि

आन्ध्र प्रदेश

उगादि [नववर्ष], विशाखा उत्सव, विनायक चतुर्थी, श्रीवरी ब्रह्मोत्सवम,

तेलंगाना

बथुकम्मा पुष्प उत्सव, बोनालु, नागोबा जतारा, पीरला पांडुगा, सदर त्यौहार

महाराष्ट्र

गुडी पडवा [नववर्ष], काला घोडा कला महोत्सव, बाणगंगा महोत्सव,

 

राज्य

राज्यों के त्यौहार

गुजरात

रण उत्सव, माधवपुर मेला, वौथा पशु मेला, उत्तरायण [पतंग], मोढेरा नृत्य महोत्सव, भवनाथ महादेव त्यौहार आदि

राजस्थान

मरू उत्सव [जैसलमेर], हाथी महोत्सव [जयपुर], गणगौर त्यौहार, उर्स महोत्सव [अजमेर], पुष्कर ऊँट मेला, कोलायत मेला, बूंदी महोत्सव, बाणेश्वर मेला आदि

मध्य प्रदेश

मांडू महोत्सव, नमस्ते ओरछा, लोकरंग त्यौहार, खजुराहो त्यौहार, भगोरिया हाट महोत्सव, नागाजी मेला आदि

छत्तीसगढ़

हरेली, मदाई त्यौहार, भोरामदेव त्यौहार, गोंचा त्यौहार, राजिम कुम्भ मेला, तीजा त्यौहार

बिहार

छठ पूजा, सामा चकेवा, श्रावणी मेला, सोनेपुर पशु मेला, राजगीर महोत्सव, बिहुला, सल्हेश आदि

झारखण्ड

करमा त्यौहार, सरहुल, जावा, तुसु परब, रोहिनी, जानी-शिकार, छठ पूजा आदि

 

राज्य

राज्यों के त्यौहार

उत्तर प्रदेश

देव दीपावली [वाराणसी], कुम्भ मेला [प्रयागराज], ताज महोत्सव,

उत्तराखंड

हरेला, फूल देई त्यौहार, कुम्भ मेला, गंगा दशहरा, बगवाल मेला

पंजाब

छापर मेला, शहीदी मेला, तियां त्यौहार, होला मोहल्ला त्यौहार,

हरियाणा

सूरजकुंड मेला, कुरुक्षेत्र महोत्सव, मैंगो उत्सव,

पंजाब

छापर मेला, शहीदी मेला, तियां त्यौहार, होला मोहल्ला त्यौहार,

हरियाणा

सूरजकुंड मेला, कुरुक्षेत्र महोत्सव, मैंगो उत्सव,

लद्दाख

हेमीस गोम्पा उत्सव, सिंधु दर्शन उत्सव

सिक्किम

लहबाब दुचेन, सकेवा, सागा दवा, रेड पांडा शीत उत्सव, द्रुक्पा सीची,

लद्दाख

हेमीस गोम्पा उत्सव, सिंधु दर्शन उत्सव

सिक्किम

लहबाब दुचेन, सकेवा, सागा दवा, रेड पांडा शीत उत्सव, द्रुक्पा सीची,

असम

मे-दम-मे-फी, बीहू, अम्बुबाची मेला, अली-ए-लिगांग, बैशागु,

अरुणाचल प्रदेश

पक्के पागा हॉर्नबिल त्यौहार, चलो लोकु, लोसांग

त्रिपुरा

खर्ची पूजा, नीर महल जल उत्सव,

मेघालय

चेरी ब्लॉसम उत्सव, वान्गला त्यौहार

Post a Comment

0 Comments