नरेन्द्र मोदी स्टेडियम
गुजरात के अहमदाबाद में स्थित सरदार पटेल स्टेडियम [मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम] का नाम बदलकर नरेन्द्र मोदी स्टेडियम किया गया
24 फ़रवरी, 2020 को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा स्टेडियम का उद्घाटन किया गया
दर्शकों के बैठने की क्षमता के अनुसार विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है
एरिया – 63 एकड़
क्षमता – 1,10, 000
इससे पूर्व ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम था
पिछले वर्ष 24 फ़रवरी को इसी स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम का आयोजन किया गया था
स्टेडियम के एंड का नाम रिलायंस एंड व अडानी पवेलियन एंड रखा गया है
Rungrado May Day Stadium
उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग में स्थित Rungrado 1st May Stadium दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है
क्षमता – 1,50000
एरिया – 20.7 हेक्टेयर
हॉकी स्टेडियम
फ़रवरी, 2020 में ओडिशा के CM नवीन पटनायक द्वारा सुन्दरगढ़ जिले के राउरकेला में भारत के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम बिरसा मुंडा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम की आधारशिला रखी गई
वर्ष 2023 में हॉकी विश्व कप के मैचों का आयोजन किया जायेगा
क्षमता - 20000
भारत के 4
सबसे बड़े स्टेडियम
1 – नरेन्द्र मोदी स्टेडियम – अहमदाबाद
2 – साल्ट लेक स्टेडियम – कोलकाता – 85000 – एथलेटिक्स, फुटबाल
3 – EMS स्टेडियम – कोझीकोड – 80000 – फुटबाल
4 – इडन गार्डन स्टेडियम – क्रिकेट – कोलकाता - 80000
0 Comments