Latest Post

10/recent/ticker-posts

Reports 2020 and India Rank in Various Indexes in Hindi | Current Affairs 2020 Question PDF KV Guruji

जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए Topic Wise Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर जनवरी से अक्टूबर 2020 के बीच अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी रिपोर्ट्स सूचकांक और उसमे भारत  के स्थान से संबंधित करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी

Watch Video - Click Here

January 2020 One Liner PDF - Click Here

February 2020 One Liner PDF - Click Here

March 2020 One Liner PDF - Click Here

April 2020 One Liner PDF - Click Here

May 2020 One Liner PDF - Click Here

Note – रिपोर्ट्स व सूचकांक टॉपिक से आपकी परीक्षा में चार प्रकार से प्रश्न पूछे जाते हैं अतः लेख को पढ़ते समय इन 4 बिन्दुओ को ध्यान रखियेगा |

A – किसके द्वारा जारी किया गया

B – भारत का स्थान क्या रहा है

C – शीर्ष स्थान पर कौन-सा देश रहा है

D – किस आधार या पैरामीटर पर रिपोर्ट को जारी किया गया है


1 - मार्च 2020 मे जारी विश्व प्रसन्नता सूचकांक 2020 [World Happiness Index] के 8वें संस्करण मे भारत किस स्थान पर रहा

उत्तर – 144वें

UN Sustainable Development Solutions नेटवर्क द्वारा जारी

156 देशों के आधार पर

पिछले वर्ष भारत 140वें स्थान पर

फ़िनलैंड पहले, डेनमार्क दूसरे स्विट्ज़रलैंड तीसरे स्थान पर

अफगानिस्तान सबसे निचले स्थान पर


2 - किस अंतर्राष्ट्रीय संस्थान द्वारा प्रति वर्ष व्यापार सुगमता सूचकांक जारी किया जाता है ? Which international institute issues "Ease of Doing Business Index" every year?

उत्तरविश्व बैंक

2018 2020 की रिपोर्ट में डाटा की अनियमितता के कारण विश्व बैंक द्वारा यह रिपोर्ट निलम्बित करने का निर्णय

पिछले वर्ष जारी रिपोर्ट में भारत 63वे न्यूजीलैंड पहले स्थान पर

विश्व बैंक

स्थापना 1944

मुख्यालय वाशिंगटन DC

अध्यक्ष डेविड माल्पस


3 - सितम्बर 2020 में जारी 24वें वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक 2020 में कौन-सा देश शीर्ष पर रहा ? Which country topped the 24th "Global Economic Freedom Index 2020" released in September 2020?

उत्तरहांगकांग

कनाडा के फ्रेजर संस्थान द्वारा भारत के सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी के सहयोग से 162 देशों पर जारी

भारत इस सूचकांक में 105वें स्थान पर रहा है

2019 में भारत 79वें स्थान पर था

हांगकांग पहले, सिंगापुर दुसरे न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर रहा है



4 - सितम्बर 2020 में जारी मानव पूंजी सूचकांक में भारत किस स्थान पर रहा है ? In which place has India ranked in the "Human Capital Index" released in September 2020?

उत्तर – 116वें

विश्व बैंक द्वारा 174 देशों के स्वास्थ्य शिक्षा सम्बन्धी डाटा के आधार पर जारी

2018 वर्ष भारत 115वें स्थान पर रहा था

2018 की तुलना में भारत का स्कोर 0.44 से बढ़कर 0.49 पहुंचा

सिंगापुर पहले, हांगकांग दुसरे जापान तीसरे स्थान पर


5 - अगस्त 2020 में जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक 2020 में भारत किस स्थान पर रहा ? In which place did India rank in the "Global Innovation Index 2020" released in August 2020?

उत्तर – 48वें

World Intellectual Property Organization, कॉर्नेल विश्वविद्यालय INSEAD बिजनेस स्कूल द्वारा 131 देशो के आधार पर जारी

स्विट्ज़रलैंड पहले, स्वीडन दुसरे USA तीसरे स्थान पर रहा

2019 में भारत 52वे स्थान पर

THEME – Who Will Finance Innovation ?


6 - हाल ही मे जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2020 मे भारत किस स्थान पर रहा

उत्तर – 84वें

IATA के डाटा के आधार पर हेनले एंड पार्टनर द्वारा जारी

58 स्थानो पर वीजा फ्री एंट्री

भारत 82वें से 84स्थान पर

जापान पहले, सिंगापूर दूसरे जर्मनी तीसरे स्थान पर

अफगानिस्तान सबसे निचले स्थान पर


7 - विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक सामाजिक गतिशीलता सूचकांक[Global Social Mobility Index] मे भारत किस स्थान पर रहा

उत्तर – 76वें

डेन्मार्क पहले, फ़िनलैंड दूसरे स्वीडन तीसरे स्थान पर

82 देशों की सूची

सामाजिक गतिशीलता को बढ़ावा देने वाले 5 देशों मे भारत


8 - विश्व इस्पात संघ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत कच्चे स्टील के निर्माण मे किस स्थान पर है

उत्तरदुसरे

चीन पहले स्थान पर

2018 2019 मे जापान को पीछे छोडकर

जापान तीसरे यूएसए चौथे स्थान पर

विश्व स्टील संघ 10 जुलाई, 1967

मुख्यालयब्रुसेल्स, बेल्जियम


9 - “Cable.co.uk” द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार किस देश मे मोबाइल डाटा सबसे सस्ता है

उत्तरभारत

भारत मे 1 GB डाटा का मूल्य 18.5 रुपए

किर्गिस्तान दूसरे कजाखस्तान तीसरे स्थान पर

ज़िम्बाम्बे देश मे दुनिया का सबसे महँगा मोबाइल डाटा


10 - जनवरी 2020 मे, किस संगठन द्वारा ग्लोबल इनवेस्टमेंट ट्रेंड मॉनिटर नामक रिपोर्ट जारी की गई

उत्तर – UNCTAD

UNCTAD – United Nations Conference on Trade & Development

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्राप्त करने मे $49 बिलियन के साथ भारत शीर्ष 10 देशों मे शामिल, भारत 8वें USA प्रथम स्थान पर

2018 की तुलना मे 2019 मे 16% की वृद्धि

वैश्विक FDI मे 1% की कमी

स्थापना 30 दिसम्बर, 1964

मुख्यालयजिनेवा

SG – मुखिसा कितुई


11 - विश्व स्तनपान रुझान पहल [World Breastfeeding Trends Initiative] द्वारा किए गए सर्वेक्षण मे कौन-सा देश शीर्ष स्थान पर रहा

उत्तरश्रीलंका

स्तनपान सहयोग नीति कार्यक्रम पर रिपोर्ट

श्रीलंका को 100 मे से 91 अंक

दिल्ली के Breastfeeding Promotion Network द्वारा WBTi का विकास

120 देश शामिल


12 - जनवरी 2020 मे जारी लोकतन्त्र सूचकांक 2020 [Democracy Index] मे भारत किस स्थान पर रहा

उत्तर – 51वें

इकनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी

भारत 41वें स्थान से फिसलकर 51वें स्थान पर

नॉर्वे पहले, आइसलैंड दूसरे स्वीडन तीसरे स्थान पर

उत्तर कोरिया सबसे निचले पायदान पर

स्थापना – 1946

मुख्यालय - लंदन


13 - जनवरी 2020 मे, जारी वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक 2020 [Global Talent Competitiveness Index] मे भारत किस स्थान पर रहा

उत्तर72वें

INSEAD द्वारा जारी

स्विट्ज़रलैंड पहले, अमेरिका दूसरे सिंगापूर तीसरे स्थान पर

132 देशों पर आधारित

प्रतिभा को विकसित करने, आकर्षित करने बनाए रखने की क्षमता पर आधारित


14 - जनवरी 2020 मे जारी, भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक [Corruption Perception Index] मे भारत किस स्थान पर रहा

उत्तर – 80वें

ट्रांसपैरेंसी इन्टरनेशनल द्वारा जारी

भारत 78वें से 80वें स्थान पर

भारत को 100 मे से 41 अंक

डेन्मार्क न्यूज़ीलैंड 87 अंक के साथ पहले, फ़िनलैंड दूसरे सिंगापूर तीसरे स्थान पर

सोमालिया सबसे अंतिम 180वें स्थान पर



15 - “World Population Review” द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओ की सूची मे किस स्थान पर है

उत्तर – 5वें

भारत की वर्तमान अर्थव्यवस्था 2.94 ट्रिलियन

UK फ्रांस को पीछे किया

USA पहले, चीन दूसरे जापान तीसरे स्थान पर

भारत का सेवा क्षेत्र विश्व का सबसे तेजी से बढ्ने वाला क्षेत्र


16 - मार्च 2020 मे जारी फ्रीडम इन वर्ल्ड 2020 रिपोर्ट मे भारत को कौन-सा स्थान मिला

उत्तर – 83वें

अमेरिकी वॉचडॉग फ्रीडम हाउस द्वारा जारी 1948 के UNGA के मानवाधिकारों के UD पर आधारित

लोकतन्त्र पर शोध सहयोग

83 देश फ्री, 63 पार्टली फ्री 49 नॉट फ्री की श्रेणी मे

भारत स्वतंत्र समूह मे

फ़िनलैंड पहले, नॉर्वे दूसरे स्वीडन तीसरे स्थान पर


17 - ट्रेंड्स इन इन्टरनेशनल आर्म्स ट्रांसफर 2019 रिपोर्ट मे कौन-सा देश शीर्ष स्थान पर रहा

उत्तरसऊदी अरब

स्टॉकहोम इन्टरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट [SIPRI] द्वारा जारी

सऊदी अरब सबसे दुनिया का सबसे बड़ा आयातक देश

भारत दूसरे मिस्त्र तीसरे स्थान पर

रूस भारत का शीर्ष आपूर्तिकर्ता


18 - समावेशी इन्टरनेट सूचकांक 2020 [Inclusive Internet Index 2020] मे भारत ने कौन-सा स्थान प्राप्त किया

उत्तर – 46वें

इकोनोमिक इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा जारी

स्वीडन पहले, न्यूजीलैंड दूसरे USA तीसरे स्थान पर

100 देश शामिल

EIC – 1946

मुख्यालयलंदन, इंग्लैंड


19 - फरवरी 2020 मे जारी अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक सम्पदा सूचकांक” [Global International IP Index]  मे भारत किस स्थान पर रहा

उत्तर – 40वें

यूएस चैंबर्स ऑफ कामर्स के वैश्विक नवाचार नीति केंद्र द्वारा जारी

53 देशों के 45 सूचकों के आधार पर मूल्यांकन

स्कोर मे वृद्धि के बावजूद भारत 36वें से 40वें स्थान पर

अमेरिका पहले, यूके दूसरे स्वीडन तीसरे स्थान पर


20 - फरवरी 2020 मे, जारी स्थिरता सूचकांक [Sustainbility Index] मे भारत किस स्थान पर रहा

उत्तर – 77वें

विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ The Lancet Medical Journal द्वारा जारी

प्रति व्यक्ति कार्बन उत्सर्जन सतत विकास पर आधारित

बच्चों के स्वस्थ जीवन पर आधारित Flourishing Index मे 131वें स्थान पर

नॉर्वे पहले, दक्षिण कोरिया दूसरे नीदरलैंड तीसरे स्थान पर


21 - विश्व प्रेस स्वतन्त्रता सूचकांक 2020 [World Press Freedom Index] मे भारत किस स्थान पर रहा

उत्तर – 142वें

Reporters Without Border द्वारा जारी

नॉर्वे पहले, फ़िनलैंड दूसरे डेन्मार्क तीसरे स्थान पर

भारत 140 से 142वें स्थान पर

180 देशों की सूची मे उत्तर कोरिया सबसे निचले पायदान पर


22 - SIPRI द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा सैन्य व्यय वाले देशों मे भारत किस स्थान पर है

उत्तरतीसरे [3rd]

Stockholm International Peace & Reasearch Institute [SIPRI] द्वारा जारी

अमेरिका पहले, चीन दूसरे भारत तीसरे स्थान पर

सेना के वेतन, लाभ, सैन्य ऑपरेशन, हथियारों की खरीद, शोध विकास आदि खर्च शामिल

हथियार खरीदने मे भारत दूसरे स्थान पर


23 - जून 2020 मे प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार भारत FDI प्राप्तकर्ता देशों की सूची मे किस स्थान पर है

उत्तर – 9वें

UNCTAD द्वारा 2020 वार्षिक रिपोर्ट का 30वाँ संस्करण जारी

अमेरिका $246 बिलियन के साथ शीर्ष प्राप्तकर्ता

भारत $51 बिलियन प्राप्ति के साथ 9वें स्थान पर

चीन दूसरे सिंगापुर तीसरे स्थान पर


24 - जून 2020 मे जारी, पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक [Environment Performance Index]  मे भारत किस स्थान पर रहा

उत्तर – 168वें

12वें संस्करण मे 180 देशों की सूची जारी

येल कोलम्बिया विश्वविद्यालय द्वारा जारी

2018 मे भारत 177वें स्थान पर

पर्यावरण के 32 संकेतको के आधार पर

डेनमार्क पहले, लक्जमबर्ग दूसरे स्विट्ज़रलैंड तीसरे स्थान पर


25 - IMD के विश्व प्रतिस्पर्धात्मक सूचकांक [World Competitiveness Index] मे भारत किस स्थान पर रहा

उत्तर – 43वें

Institute for Management Development द्वारा जारी

2019 मे भी भारत 43वें स्थान पर

सिंगापुर पहले, डेनमार्क दूसरे स्विट्ज़रलैंड तीसरे स्थान पर

शिक्षा के क्षेत्र मे अधोसंरचना निवेश पर आधारित


26 - डिजिटल क्वालिटी ऑफ़ लाइफ इंडेक्स 2020 में भारत को कौन-सा स्थान मिला ? Which position did India get in "Digital Quality of Life Index 2020"?

उत्तर – 57वें

Online Privacy Solutions प्रदाता SurfShark द्वारा Digital Quality of Life 2020 सूचकांक जारी

85 देशों की सूची में भारत 57वें स्थान पर

डेनमार्क पहले, स्वीडन दुसरे कनाडा तीसरे स्थान पर

इंटरनेट के खर्च के मामले में भारत 9वें, Internet Quality में 78वे, Electronic e-Infrastructure में 79वें e-Government में 15वें स्थान पर


27 - अगस्त 2020 में जारी रिपोर्ट के अनुसार कौन-सा देश जैविक खेती के मामले में पहले स्थान पर रहा ? According to the report released in August 2020, which country ranked first in terms of organic farming?

उत्तरभारत

जैविक खेती में लगे हुए किसानो की संख्या के आधार पर भारत प्रथम कुल खेती के क्षेत्रफल के अनुसार 9वें स्थान पर

सिक्किम दुनिया का पहला पूर्ण जैविक खेती वाला राज्य

कृषि किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा घोषणा

ऑस्ट्रेलिया क्षेत्रफल के अनुसार पहले स्थान पर


28 - सितम्बर 2020 में जारी विश्व जोखिम रिपोर्ट में भारत किस स्थान पर रहा ? Where did India rank in the "World Risk Report" released in September 2020?

उत्तर – 89वें

United Nations University Institute for Environment & Human Security द्वारा Bundnis Entwicklung Hilft के सहयोग से जारी

वैश्विक स्तर पर भूकंप, बाढ़, सुखा आदि जैसे आपदाओ के प्रति जोखिम के आधार पर

सबसे अधिक जोखिम के साथ वानुअतु पहले टोंगा दुसरे स्थान पर तथा 0.31  के स्कोर के साथ क़तर 181वें स्थान पर

भारत 6.62 के स्कोर के मध्यम जोखिम के साथ 89वें स्थान पर रहा


29 - 5वें उत्तम देश रिपोर्ट 2020” [Best Countries Report] मे भारत किस स्थान पर रहा

उत्तर – 25वें

US NEWS and World Report द्वारा जारी

73 देशों के सर्वेक्षण उद्यमिता जीवन स्तर पर आधारित

स्विट्ज़रलैंड पहले, कनाडा दूसरे जापान तीसरे स्थान पर


30 - मार्च 2020 मे जारी वुमेन ऑन बोर्ड रिपोर्ट मे भारत किस स्थान पर रहा

उत्तर – 12वें

MyHiringClub.com Sarkari-Naukari.info द्वारा जारी

किस बोर्ड मे महिलाओं की उपस्थिति पर आधारित

भारतीय कंपनियों के बोर्ड मे 14.87% महिला निदेशक

नॉर्वे प्रथम, स्वीडन दूसरे फ़िनलैंड तीसरे स्थान पर



31 - हाल ही मे बजट पारदर्शिता [Budget Transparency] पर जारी रिपोर्ट मे भारत किस स्थान पर रहा

उत्तर – 53वें

International Budget Partnership द्वारा जारी “Open Budget Survey 2019जारी

117 देशों पर आधारित

न्यूजीलैंड पहले, दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्वीडन तीसरे स्थान पर

भारत को 100 मे से 49 अंक


32 - विश्व स्वर्ण परिषद द्वारा जारी रिपोर्ट मे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया विदेशों मे सोना खरीदने की सूची मे किस स्थान पर है

उत्तर – 6वें

Outlook 2020 नामक रिपोर्ट जारी

चीन पहले, रूस दूसरे कजाखस्तान तीसरे स्थान पर

स्थापना 1987

मुख्यालयलंदन, UK


33 - ग्लोबल गो टू थिंक टैंक सूचकांक 2019 मे “Observer Research Foundation” किस स्थान पर रहा

उत्तर – 27वें

पेन्सेल्वेनिया विश्वविद्यालय के “Think Tanks & Civil Societies Program” द्वारा जारी

196 think tank पर आधारित

बेस्ट सम्मेलन मे रायसीना डायलॉग 7वें स्थान पर

यूएसए का Endownment for International Peace पहले स्थान पर


34 - मार्च 2020 मे जारी, विश्व प्रसन्नता सूचकांक” [World Happiness Index] मे शहरों की सूची मे किसने शीर्ष स्थान प्राप्त किया

उत्तरहेल्सिंकी

संयुक्त राष्ट्र द्वारा पहली बार शहरों की रैंकिंग जारी

दिल्ली 180वें स्थान पर

हेलसिंकी फ़िनलैंड की राजधानी

डेन्मार्क का आरहस दूसरे न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन तीसरे स्थान पर


35 - 11 जनवरी 2020 को जारी सर्वाधिक जन वृद्धि करने वाले शहरों की सूची मे शीर्ष स्थान पर कौन-सा शहर रहा

उत्तरमलप्पुरम [केरल]

संयुक्त राष्ट्र के डाटा के आधार पर इकोनमिस्ट इंटेलिजेन्स यूनिट द्वारा जारी

2015 से 2020 के बीच मलप्पुरम मे 44.1% की वृद्धि

कोझिकोड चौथे, कोल्लम 10वें, थ्रिसुर 13वें स्थान पर

वियतनाम का कैन थो दूसरे चीन का सुकियन तीसरे स्थान पर


36 - जनवरी 2020 मे जारी सिटी मूमेंटम इंडेक्स 2020 मे किस शहर को शीर्ष स्थान मिला

उत्तरहैदराबाद

रियल स्टेट के दृष्टिकोण से विश्व के सबसे गतिशील शहरों की सूची

वैश्विक रियल स्टेट फर्म Jonse Long Lasalle द्वारा जारी

130 शहरों के आधार पर

बेंगलुरु दूसरे, चेन्नई 5वें दिल्ली 6वें स्थान पर


37 - 22वें एथनोलॉग रिपोर्ट के अनुसार हिन्दी दुनिया मे सबसे ज्यादा बोली जानी भाषाओ मे किस स्थान पर है

उत्तरतीसरे

1132 मिलियन लोगों द्वारा अँग्रेजी भाषा, 1117 लोगों द्वारा मंदारिन 615 मिलियन लोगों द्वारा हिन्दी का प्रयोग

बांग्ला 7वें स्थान पर, कुल जीवित भाषाएँ 7111

SIL इन्टरनेशनल द्वारा जारी


38 - अक्टूबर 2020 में जारी वैश्विक भूख सूचकांक में भारत किस स्थान पर रहा ? In which place did India rank in the "Global Hunger Index" released in October 2020?

उत्तर – 94th

Concern Worldwide & Welthungerhilfe द्वारा 107 देशों के आधार जारी

2019 में 102 स्थान से भारत 94वें स्थान पर पहुंचा

भारत 29.3 के स्कोर के साथ भूख के मामले में गंभीर स्थान पर

Undernourished, Wasted, Stunted & Mortality Rate जैसे 4 पैरामीटर पर जारी


39 - अक्टूबर 2020 में जारी, “Arton Capital’s Passport Index” में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ ? Which position did India get in "Arton Capital's Passport Index" released in October 2020?

उत्तर – 58वें

किस देश के स्ट्रांग पासपोर्ट के आधार पर जारी

न्यूजीलैंड[129 देश] पहले, जापान दुसरे जर्मनी तीसरे स्थान पर

52 देशों के साथ भारत 58वें स्थान पर

अफगानिस्तान इराक 75वें स्थान के साथ आखिरी पायदान पर


40 - हाल ही में जारी International Migration Outlook 2020” रिपोर्ट में भारत किस स्थान पर रहा ? Where did India rank in the recently released "International Migration Outlook 2020" report?

उत्तरदुसरे

Organization for Economic Co-operation & Development द्वारा जारी

चीन पहले, भारत दुसरे रोमानिया तीसरे स्थान पर

2018 में भारत से OECD के सदस्य देशों में प्रवास 10% बढ़कर 3.3 लाख

OECD

मुख्यालय पेरिस, फ़्रांस

अध्यक्ष – Angel Gurria


41 - अक्टूबर 2020 में जारी, ओखला स्पीडटेस्ट वैश्विक सूचकांक में मोबाइल इन्टरनेट स्पीड में भारत किस स्थान पर रहा ? What ranked India in Mobile Internet Speed in "The Okhla Speed test Global Index" released in October 2020?

उत्तर – 131वें

ओखला स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स में 12.07 MBPS की स्पीड के साथ भारत 131वें स्थान पर जबकि फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड में 70वे स्थान पर

वैश्विक इन्टरनेट स्पीड 35.26 Mbps

121Mbps की स्पीड के साथ दक्षिण कोरिया पहले, चीन दुसरे स्थान पर रहा


42 - अक्टूबर 2020 में जारी रिपोर्ट “Global Finance’s Safest Bank 2020 के अनुसार एशिया का सबसे सुरक्षित बैंक कौन-सा है ? According to the report "Global Finance's Safest Bank 2020" released in October 2020, which is the safest bank in Asia?

उत्तर – DBS बैंक

न्यूयॉर्क आधारित Global Finance द्वारा दुनिया के 50 सबसे सुरक्षित बैंक की सूची जारी

जर्मनी का KfW पहले, स्विट्ज़रलैंड का Zuercher Kantolbank दुसरे BNG बैंक तीसरे स्थान पर

सिंगापुर का DBS बैंक एशिया में पहले वैश्विक स्तर पर चौथे नंबर का सबसे सुरक्षित बैंक

SBI भारत का सबसे सुरक्षित बैंक


43 - अक्टूबर 2020 में जारी असमानता को कम करने के लिए प्रतिबद्धता सूचकांक के तीसरे संस्करण में कौन-सा देश शीर्ष पर रहा ? Which country topped the third edition of the "Commitment to Reduce Inequality Index" released in October 2020?

उत्तरनॉर्वे

OXFAM द्वारा 158 देशों के आधार पर जारी

भारत 129वें स्थान पर रहा

भारत द्वारा कोविड-19 के दौरान कुल बजट का मात्र 4% खर्च

नॉर्वे पहले, डेनमार्क दुसरे जर्मनी तीसरे स्थान पर रहा

सिर्फ 15 देशों द्वारा बजट का 15% खर्च

44 - फ़ोर्ब्स द्वारा जारी “World Best Employers 2020 में सार्वजानिक उपक्रम की श्रेणी में भारत की कौन-सी कंपनी शीर्ष पर रही ? Which company topped the Public Enterprises category in the "World Best Employers 2020" released by Forbes?

उत्तर – NTPC

फ़ोर्ब्स पत्रिका द्वारा जारी सूची में NTPC भारत की सार्वजनिक कंपनियों में शीर्ष जबकि वैश्विक स्तर पर 261वें स्थान रही

समसंग पहले, अमेजन दुसरे IBM तीसरे स्थान पर रहा

भारत की HCL टेक्नोलॉजीज 30वें, बजाज 78वें रिलायंस इंडस्ट्रीज 81वें स्थान पर रहा

Post a Comment

0 Comments