Latest Post

10/recent/ticker-posts

GK Questions in Hindi | First Person, Man, Woman in Space KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है | आज का यह लेख अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है | इस लेख में हम स्पेस में प्रथम बार से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे |

GK Questions in Hindi

1 - स्पेस में पहुँचने वाले पहले व्यक्ति कौन थे ?

उत्तरयुरी गागरिन

12 अप्रैल, 1961 में सोवियत संघ के युरी गागरिन वोस्तक एयरक्राफ्ट से स्पेस में पहुँचने वाले पहले व्यक्ति थे

मर्करी प्रोजेक्ट के तहत 5 मई, 1961 को एलन शेफर्ड स्पेस में पहुँचने वाले पहले अमेरिकी व्यक्ति थे


2 - स्पेस में पहुँचने वाली पहली महिला कौन थी ?

उत्तरवेलेंटिना टेरेशकोवा
सोवियत संघ की एस्ट्रोनॉट वेलेंटिना वोस्तक 6 मिशन के तहत 16 जून 1963 में पहुँचने वाली पहली सबसे कम उम्र की महिला

अकेले स्पेस मिशन के लिए जाने वाली आज तक की एकमात्र महिला



3 - स्पेस में पहुँचने वाले पहले भारतीय व्यक्ति कौन थे ?

उत्तरराकेश शर्मा

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा 3 अप्रैल, 1984 में स्पेस में पहुँचने वाले पहले व्यक्ति

सोवियत संघ द्वारा Soyuz T-11 स्पेसक्राफ्ट द्वारा पहुंचे थे


4 - स्पेस में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

उत्तरकल्पना चावला

भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला 19 नवम्बर, 1997 में स्पेस में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला

नासा के स्पेस शटल मिशन के तहत STS-87 स्पेसफ्लाइट से पहुंची थी

1 फ़रवरी, 2003 को दूसरे स्पेस मिशन के दौरान लौटते हुए हादसे में कल्पना चावला की मृत्यु हुई थी


5 -  अन्तरिक्ष में शादी करने वाले पहले व्यक्ति कौन हैं ?

उत्तरयुरी मलेनचेंको

रूस के एस्ट्रोनॉट युरी मलेनचेंको ने Ekaterina Dmitrieva के साथ 10 अगस्त को अन्तरिक्ष में शादी की थी

Ekaterina अमेरिका के हॉस्टन युरी गागरिन अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में मौजूद थे


6 - अन्तरिक्ष में पहुँचने वाली पहली वाली पहली चीनी महिला कौन थी ?

उत्तरलिऊ यांग

16 जून, 2012 को स्पेस में पहुँचने वाली लिऊ यांग पहली चीनी महिला बनी

चीन के स्पेस स्टेशन Tiangong 1 के लिए Shenzhou 9 मिशन के तहत पहुंची

स्पेस में प्रथम चीनी पुरुष जिंग हैपेंग

स्पेस में प्रथम अमेरिकी महिला सैली K राइड



7 - पहला निजी वित्त-पोषित मानव अन्तरिक्षयान कौन-सा था ?

उत्तर – SpaceShipOne

21 जून, 2004 को पहला निजी यान SpaceShipOne अन्तरिक्ष में पहुंचा था

माइक्रोसॉफ्ट के पॉल एलेन, Scaled Composites Burt Rutans एविएशन कंपनी द्वारा विकसित लांच किया गया था


8 - किस देश द्वारा 1957 मे विश्व की पहली सेटेलाइट “Sputnik-1 को लॉंच किया गया था

उत्तरसोवियत संघ [वर्तमान रूस]

4 अक्टूबर 1957 को low earth orbit मे लॉंच

रॉकेट – Sputnik 8K71PS


9 - चन्द्रमा की सतह पर पहुँचने वाले पहले व्यक्ति कौन थे ?

उत्तरनील आर्मस्ट्रांग

20 जुलाई 1969 को नील आर्मस्ट्रांग एडविन यूजीन एल्ड्रिन [Buzz Aldrin] चन्द्रमा पर पहुँचने वाले पहले व्यक्ति बने थे

अपोलो 11 मिशन के तहत पहुंचे थे


10 - सूर्य के लिए लांच किए गए पहले स्पेस मिशन का नाम क्या था ?

उत्तरसोलर पार्कर प्रोब

नासा द्वारा 12 अगस्त 2018 को सूर्य के कोरोना के अध्ययन के लिए लांच

राकेट डेल्टा IV Heavy/Star-48BV

भारत द्वारा जनवरी 2022 में सूर्य के लिए आदित्य L-1 मिशन लांच की योजना


11 - अन्तरिक्ष में जाने वाले पहले कुत्ते का नाम क्या था ?

उत्तरलाइका

सोवियत संघ द्वारा स्पुतनिक II प्रोब 3 द्वारा नवम्बर, 1957 में Laika [Curly] नामक कुत्ता स्पेस में पहुँचने वाली पहली जानवर

अमेरिका द्वारा 20 फ़रवरी, 1947 को सबसे पहले Fruit Flies, 14 जून 1949 को रीसस मंकी 31 अगस्त, 1950 को चूहा भेजा गया था


12 - 1965 में स्पेसवाक करने वाले विश्व के पहले व्यक्ति कौन थे ?

उत्तरएलेक्सी लियोनोव

18 मार्च 1965 में सोवियत संघ के एलेक्सी लियोनोव स्पेसवाक करने वाले पहले व्यक्ति थे


13 - लो अर्थ ऑर्बिट में किस देश ने पहले स्पेस स्टेशन Salyut-1 को स्थापित किया था ?

उत्तरसोवियत संघ

19 अप्रैल, 1971 में सोवियत संघ द्वारा लांच किया गया था

वर्तमान में NASA, Roscosmos, ESA, CSA & Jaxa द्वारा स्थापित ISS एक मात्र स्थापित स्टेशन


14 - चन्द्रमा के लिए लांच किये गए पहले कृत्रिम उपग्रह का नाम क्या था ?

उत्तर – Luna 10

सोवियत संघ द्वारा चन्द्रमा के लिए 31 मार्च 1966 को लांच किया गया पहला रोबोटिक स्पेसक्राफ्ट मिशन

3 अप्रैल, 1966 में चन्द्रमा के ऑर्बिट में पहुंचा था


15 - Mariner 10 रोबोटिक स्पेस प्रोब किस ग्रह के लिए पहला मिशन था ?

उत्तरबुध शुक्र

नासा के द्वारा 3 नवम्बर, 1973 को बुध शुक्र के लिए लांच

इसरो द्वारा फ़्रांस के साथ मिलकर शुक्र के लिए शुक्रयान-1 लांच किये जाने की योजना


16 - मंगल ग्रह के लिए लांच किये गए पहले सफल मिशन का नाम क्या था ?

उत्तर – Mariner 4

नासा के द्वारा 28 नवम्बर 1964 को मंगल के अध्ययन के लिए लांच

USSR द्वारा 10 अक्टूबर, 1960 को Marsnik 1 मिशन के तहत असफल प्रयास


17 - भारत की अन्तरिक्ष वेधशाला “Hanle Observatory” किस राज्य में स्थित है ?

उत्तरलद्दाख

29 अगस्त 2001 को लद्दाख के लेह में स्थापित

बेंगलुरु के Indian Institute of Astrophysics द्वारा संचालन

4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित


18 - भारत द्वारा पहली सेटेलाइट आर्यभट्ट को किस वर्ष लॉंच किया गया था ?

उत्तर – 1975

19 अप्रैल, 1975 को लॉंच

रूस के Kapustin Yar से लॉंच

रॉकेट – Kosmos-3M


19 - भारत द्वारा नौवहन सेटेलाइट “IRNSS-1A” को किस वर्ष लॉंच किया गया था ?

उत्तर – 2013

भारत का क्षेत्रीय नौवहन सेटेलाइट प्रणाली

जुलाई, 2013 मे लॉंच

NavIC – Navigation with Indian Constellation

IRNSS – Indian Regional Navigation Satellite System


20 - “NAVSTAR GPS” किस देश द्वारा लॉंच नौवहन प्रणाली है ?

उत्तरअमेरिका

GPS – Global Positioning System

1978 मे लॉंच

1978 से 1994 तक सिर्फ सैन्य उद्देश्य से उपयोग

कुल सेटेलाइट - 32


21 - “GLONASS” किस देश का नौवहन सेटेलाइट प्रणाली है ?

उत्तररूस

GLONASS – GLObal NAvigation Satellite System

कुल सेटेलाइट 26

प्रथम लॉंच 12 अक्टूबर, 1982


22 - भारत की पहली बहु तरंगदैर्घ्य टेलिस्कोप[Multi-Wavelength Space Telescope] “Astrosat” को किस वर्ष लॉंच किया गया ?

उत्त्तर – 2015

28 सितम्बर, 2015 को लॉंच

रॉकेट – PSLV C 30

विभिन्न प्रकार की तरंग दैर्घ्य वाली तरंगो का पता लगाने के लिए



23 - मई, 2005 मे लॉंच इनमे से कौन-सी एक पृथ्वी निगरानी सेटेलाइट [Earth Observation Satellite] है ?

उत्तर - CARTOSAT-1

रॉकेट – PSLV-C6

5 मई, 2005 को CARTOSAT-1 लॉंच


24 - भारत की पहली पिको-सेटेलाइट “StudSat-1 को किस वर्ष लॉंच किया गया था ?

उत्तर – 2010

छोटे सेटेलाइट 100 ग्राम से 1KG तक

रॉकेट – PSLV-सी15

12 जुलाई, 2010 को लॉंच


25 - भारत के द्वारा संचार सेटेलाइट “INSAT-1A” किस वर्ष लॉंच किया गया था ?

उत्तर – 1982

नासा की मदद से लॉंच किया गया था

10 अप्रैल 1982 को USA के Cape Canaveral LC-17A से लॉंच हुआ था


26 - “Galileo” वैश्विक नौवहन सेटेलाइट प्रणाली किस स्पेस एजेंसी द्वारा लॉंच की गयी थी ?

उत्तरयूरोपियन स्पेस एजेंसी

गैलीलियो गैलीली के नाम पर इसका नाम रखा गया था

कुल सेटेलाइट 30

नागरिको के लिए इसे लांच किया गया था

Compass [Beidou-2] - चीन


27 - 2017 मे इसरो ने एक बार कितने सेटेलाइट को लॉंच करके एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था ?

उत्तर – 104

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉंच किया गया था

रॉकेट – PSLV-C37

इनमे से 96 अमेरिका के उपग्रह थे


28 - इसरो[ISRO] के पहले अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तरविक्रम साराभाई

विक्रम साराभाई भारतीय स्पेस प्रोग्राम के जनक माने जाते हैं

ISRO – Indian Space Research Organization

स्थापना 15 अगस्त, 1969

मुख्यालय बेंगलुरु

अध्यक्ष के सिवन


29 - सतीश धवन स्पेस सेंटर किस राज्य मे स्थित है 

उत्तरआन्ध्र प्रदेश

निर्माण 1 अक्टूबर, 1971

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के श्रीहरिकोटा मे स्थित है और यहाँ पर

2 लॉंच पैड हैं


30 - इसरो द्वारा लॉंच पहली सेटेलाइट रोहिणी टेक्नालजी पेलोड्स [RTP] को किस वर्ष लॉंच किया गया था ?

उत्तर – 1979

10 अगस्त, 1979 को लॉंच किया गया था जोकि एक Experimental Satellites थी और इसे श्रीहरिकोटा से लॉंच किया गया था

Post a Comment

0 Comments