GK Questions in Hindi
1 -
स्पेस में पहुँचने वाले पहले व्यक्ति कौन थे ?
उत्तर – युरी गागरिन
12 अप्रैल, 1961 में सोवियत संघ के युरी गागरिन वोस्तक एयरक्राफ्ट से स्पेस में पहुँचने वाले पहले व्यक्ति थे
मर्करी प्रोजेक्ट के तहत 5 मई, 1961 को एलन शेफर्ड स्पेस में पहुँचने वाले पहले अमेरिकी व्यक्ति थे
2 -
स्पेस में पहुँचने वाली पहली महिला कौन थी ?
अकेले स्पेस मिशन के लिए जाने वाली आज तक की एकमात्र महिला
3 - स्पेस में पहुँचने वाले पहले भारतीय व्यक्ति कौन थे ?
उत्तर – राकेश शर्मा
भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर राकेश शर्मा 3 अप्रैल, 1984 में स्पेस में पहुँचने वाले पहले व्यक्ति
सोवियत संघ द्वारा Soyuz
T-11 स्पेसक्राफ्ट द्वारा पहुंचे थे
4 - स्पेस में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
उत्तर – कल्पना चावला
भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट कल्पना चावला 19 नवम्बर, 1997 में स्पेस में पहुँचने वाली पहली भारतीय महिला
नासा के स्पेस शटल मिशन के तहत STS-87 स्पेसफ्लाइट से पहुंची थी
1 फ़रवरी, 2003 को दूसरे स्पेस मिशन के दौरान लौटते हुए हादसे में कल्पना चावला की मृत्यु हुई थी
5 - अन्तरिक्ष में शादी करने वाले पहले व्यक्ति कौन हैं ?
उत्तर – युरी मलेनचेंको
रूस के एस्ट्रोनॉट युरी मलेनचेंको ने Ekaterina Dmitrieva के साथ 10 अगस्त को अन्तरिक्ष में शादी की थी
Ekaterina अमेरिका के हॉस्टन व युरी गागरिन अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन में मौजूद थे
6 - अन्तरिक्ष में पहुँचने वाली पहली वाली पहली चीनी महिला कौन थी ?
उत्तर – लिऊ यांग
16 जून, 2012 को स्पेस में पहुँचने वाली लिऊ यांग पहली चीनी महिला बनी
चीन के स्पेस स्टेशन Tiangong
1 के लिए Shenzhou
9 मिशन के तहत पहुंची
स्पेस में प्रथम चीनी पुरुष –
जिंग हैपेंग
स्पेस में प्रथम अमेरिकी महिला –
सैली K
राइड
7 - पहला निजी वित्त-पोषित मानव अन्तरिक्षयान कौन-सा था ?
उत्तर – SpaceShipOne
21 जून, 2004 को पहला निजी यान SpaceShipOne
अन्तरिक्ष में पहुंचा था
माइक्रोसॉफ्ट के पॉल एलेन, Scaled Composites व Burt
Rutans एविएशन कंपनी द्वारा विकसित व लांच किया गया था
8 - किस देश द्वारा 1957 मे विश्व की पहली सेटेलाइट “Sputnik-1” को लॉंच किया गया था
उत्तर – सोवियत संघ [वर्तमान रूस]
4 अक्टूबर 1957 को low
earth orbit मे लॉंच
रॉकेट – Sputnik 8K71PS
9 - चन्द्रमा की सतह पर पहुँचने वाले पहले व्यक्ति कौन थे ?
उत्तर – नील आर्मस्ट्रांग
20 जुलाई 1969 को नील आर्मस्ट्रांग व एडविन यूजीन एल्ड्रिन [Buzz
Aldrin] चन्द्रमा पर पहुँचने वाले पहले व्यक्ति बने थे
अपोलो 11 मिशन के तहत पहुंचे थे
10 - सूर्य के लिए लांच किए गए पहले स्पेस मिशन का नाम क्या था ?
उत्तर – सोलर पार्कर प्रोब
नासा द्वारा 12 अगस्त 2018 को सूर्य के कोरोना के अध्ययन के लिए लांच
राकेट –
डेल्टा IV
Heavy/Star-48BV
भारत द्वारा जनवरी 2022 में सूर्य के लिए आदित्य L-1 मिशन लांच की योजना
11 - अन्तरिक्ष में जाने वाले पहले कुत्ते का नाम क्या था ?
उत्तर – लाइका
सोवियत संघ द्वारा स्पुतनिक II
प्रोब 3 द्वारा नवम्बर, 1957 में Laika
[Curly] नामक कुत्ता स्पेस में पहुँचने वाली पहली जानवर
अमेरिका द्वारा 20 फ़रवरी, 1947 को सबसे पहले Fruit
Flies, 14 जून 1949 को रीसस मंकी व 31 अगस्त, 1950 को चूहा भेजा गया था
12 - 1965 में स्पेसवाक करने वाले विश्व के पहले व्यक्ति कौन थे ?
उत्तर – एलेक्सी लियोनोव
18 मार्च 1965 में सोवियत संघ के एलेक्सी लियोनोव स्पेसवाक करने वाले पहले व्यक्ति थे
13 - लो अर्थ ऑर्बिट में किस देश ने पहले स्पेस स्टेशन Salyut-1 को स्थापित किया था ?
उत्तर – सोवियत संघ
19 अप्रैल, 1971 में सोवियत संघ द्वारा लांच किया गया था
वर्तमान में NASA, Roscosmos, ESA, CSA & Jaxa द्वारा स्थापित ISS
एक मात्र स्थापित स्टेशन
14 - चन्द्रमा के लिए लांच किये गए पहले कृत्रिम उपग्रह का नाम क्या था ?
उत्तर – Luna 10
सोवियत संघ द्वारा चन्द्रमा के लिए 31 मार्च 1966 को लांच किया गया पहला रोबोटिक स्पेसक्राफ्ट मिशन
3 अप्रैल, 1966 में चन्द्रमा के ऑर्बिट में पहुंचा था
15 - Mariner 10 रोबोटिक स्पेस प्रोब किस ग्रह के लिए पहला मिशन था ?
उत्तर – बुध व शुक्र
नासा के द्वारा 3 नवम्बर, 1973 को बुध व शुक्र के लिए लांच
इसरो द्वारा फ़्रांस के साथ मिलकर शुक्र के लिए शुक्रयान-1 लांच किये जाने की योजना
16 - मंगल ग्रह के लिए लांच किये गए पहले सफल मिशन का नाम क्या था ?
उत्तर – Mariner 4
नासा के द्वारा 28 नवम्बर 1964 को मंगल के अध्ययन के लिए लांच
USSR
द्वारा 10 अक्टूबर, 1960 को Marsnik
1 मिशन के तहत असफल प्रयास
17 - भारत की अन्तरिक्ष वेधशाला “Hanle Observatory” किस राज्य में स्थित है ?
उत्तर – लद्दाख
29 अगस्त 2001 को लद्दाख के लेह में स्थापित
बेंगलुरु के Indian
Institute of Astrophysics द्वारा संचालन
4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित
18 - भारत द्वारा पहली सेटेलाइट “आर्यभट्ट” को किस वर्ष लॉंच किया गया था ?
उत्तर – 1975
19 अप्रैल, 1975 को लॉंच
रूस के Kapustin
Yar से लॉंच
रॉकेट –
Kosmos-3M
19 - भारत द्वारा नौवहन सेटेलाइट “IRNSS-1A” को किस वर्ष लॉंच किया गया था ?
उत्तर – 2013
भारत का क्षेत्रीय नौवहन सेटेलाइट प्रणाली
जुलाई, 2013 मे लॉंच
NavIC
– Navigation with Indian Constellation
IRNSS
– Indian Regional Navigation Satellite System
20 - “NAVSTAR GPS” किस देश द्वारा लॉंच नौवहन प्रणाली है ?
उत्तर – अमेरिका
GPS
– Global Positioning System
1978 मे लॉंच
1978 से 1994 तक सिर्फ सैन्य उद्देश्य से उपयोग
कुल सेटेलाइट - 32
21 - “GLONASS” किस देश का नौवहन सेटेलाइट प्रणाली है ?
उत्तर – रूस
GLONASS
– GLObal NAvigation Satellite System
कुल सेटेलाइट –
26
प्रथम लॉंच –
12 अक्टूबर, 1982
22 - भारत की पहली बहु तरंगदैर्घ्य टेलिस्कोप[Multi-Wavelength Space Telescope] “Astrosat” को किस वर्ष लॉंच किया गया ?
उत्त्तर – 2015
28 सितम्बर, 2015 को लॉंच
रॉकेट –
PSLV C 30
विभिन्न प्रकार की तरंग दैर्घ्य वाली तरंगो का पता लगाने के लिए
23 - मई, 2005 मे लॉंच इनमे से कौन-सी एक पृथ्वी निगरानी सेटेलाइट [Earth Observation Satellite] है ?
उत्तर - CARTOSAT-1
रॉकेट –
PSLV-C6
5 मई, 2005 को CARTOSAT-1 लॉंच
24 - भारत की पहली पिको-सेटेलाइट “StudSat-1” को किस वर्ष लॉंच किया गया था ?
उत्तर – 2010
छोटे सेटेलाइट 100 ग्राम से 1KG
तक
रॉकेट –
PSLV-सी15
12 जुलाई, 2010 को लॉंच
25 - भारत के द्वारा संचार सेटेलाइट “INSAT-1A” किस वर्ष लॉंच किया गया था ?
उत्तर – 1982
नासा की मदद से लॉंच
किया गया था
10 अप्रैल 1982 को USA के Cape
Canaveral LC-17A से लॉंच
हुआ था
26 - “Galileo” वैश्विक नौवहन सेटेलाइट प्रणाली किस स्पेस एजेंसी द्वारा लॉंच की गयी थी ?
उत्तर – यूरोपियन स्पेस एजेंसी
गैलीलियो गैलीली के नाम पर
इसका नाम रखा गया था
कुल सेटेलाइट –
30
नागरिको के लिए
इसे लांच किया गया था
Compass
[Beidou-2] - चीन
27 - 2017 मे इसरो ने एक बार कितने सेटेलाइट को लॉंच करके एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था ?
उत्तर – 104
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉंच
किया गया था
रॉकेट –
PSLV-C37
इनमे से 96 अमेरिका के उपग्रह
थे
28 - इसरो[ISRO] के पहले अध्यक्ष कौन थे ?
उत्तर – विक्रम साराभाई
विक्रम साराभाई भारतीय स्पेस प्रोग्राम के जनक
माने जाते हैं
ISRO
– Indian Space Research Organization
स्थापना –
15 अगस्त, 1969
मुख्यालय –
बेंगलुरु
अध्यक्ष –
के सिवन
29 - “सतीश धवन स्पेस सेंटर” किस राज्य मे स्थित है
उत्तर – आन्ध्र प्रदेश
निर्माण –
1 अक्टूबर, 1971
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के श्रीहरिकोटा मे स्थित
है और यहाँ पर
2 लॉंच पैड
हैं
30 - इसरो द्वारा लॉंच पहली सेटेलाइट “रोहिणी टेक्नालजी पेलोड्स” [RTP] को किस वर्ष लॉंच किया गया था ?
उत्तर – 1979
10 अगस्त, 1979 को लॉंच किया गया था जोकि एक Experimental Satellites थी और इसे श्रीहरिकोटा से लॉंच किया गया था
0 Comments