Latest Post

10/recent/ticker-posts

IPL 2020 | IPL GK Questions in Hindi | Dream 11 IPL Current Affairs 2020

 

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है | आज के इस लेख में हम IPL 2020 से जुड़े हुए आपकी परीक्षा के दृष्टिकोण से सभी महत्वपूर्ण तथ्यों के साथ सभी प्रश्नों के बारे में पढेंगे | यह लेख आपके परीक्षा के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्यूंकि विगत वर्ष की परीक्षाओ में इस टॉपिक से कई बार प्रश्न पूछे गए हैं | पूरा लेख ध्यान से पढ़िए और नीचे दिए गए डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके PDF डाउनलोड कर लीजिये
Watch Video - Click Here

January 2020 One Liner PDF - Click Here

February 2020 One Liner PDF - Click Here

March 2020 One Liner PDF - Click Here

April 2020 One Liner PDF - Click Here

May 2020 One Liner PDF - Click Here

IPL [Indian Premier League]

IPL भारत का एक प्रोफेशनल T-20 क्रिकेट लीग है

BCCI द्वारा वर्ष 2008 से प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन किया जाता है

भारत के 8 प्रमुख शहरों की टीम IPL में हिस्सा लेती हैं

Double Round Robin Knockout पर आधारित टूर्नामेंट एक टूर्नामेंट है जिसमे प्रत्येक मैच 20-20 ओवर का खेला जाता है

IPL में दिया जाने वाला प्रमुख पुरस्कार

Orange Cap पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाने वाला अवार्ड है

Purple Cap पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को अवार्ड दिया जाता है

Most Valuable Player टूर्नामेंट के दौरान सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को अवार्ड [2013] दिया जाता है

Fair Play Awards टूर्नामेंट के दौरान खेल भावना को बनाये रखने के लिए टीम को सम्मान दिया जाता है

इंडियन प्रीमियर लीग 2020

वर्ष 2020 में IPL का आयोजन 19 सितम्बर से 10 नवम्बर तक संयुक्त अरब अमीरात के 3 शहरों आबू धाबी, शारजाह दुबई में आयोजित की जाएगी

इससे पूर्व 2014 में लोकसभा चुनावो के करण IPL का आयोजन UAE में किया गया था

कोविड-19 की टेस्टिंग के लिए UAE के VPS हेल्थकेयर के साथ समझौता किया गया है

BCCI द्वारा IPL के 13वें संस्करण के लिए Dream-11 को टाइटल स्पांसरशिप Unacademy को ऑफिसियल स्पांसरशिप के लिए चुना जाएगा


IPL में शामिल 8 टीम कप्तान


1 – चेन्नई सुपरकिंग्स महेंद्र सिंह धोनी

2 – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु विराट कोहली

3 – दिल्ली कैपिटल्सश्रेयश अय्यर

4 – सनराइजर्स हैदराबादडेविड वार्नर

5 – मुम्बई इंडियंसरोहित शर्मा

6 – कोलकाता नाईटराइडर्सइयोन मॉर्गन

7 – किंग्स इलेवन पंजाब – KL राहुल

8 – राजस्थान रॉयल्सस्टीव स्मिथ


IPL की वर्षवार विजेता टीम


2008 – राजस्थान रॉयल्स

2009 – डेक्कन चार्जर्स

2010 – चेन्नई सुपरकिंग्स

2011 – चेन्नई सुपरकिंग्स

2012 – कोलकाता नाईटराइडर्स

2013 – मुम्बई इंडियन्स

2014 – कोलकाता नाईटराइडर्स

2015 – मुम्बई इंडियन्स

2016 – सनराइजर्स हैदराबाद

2017 – मुम्बई इंडियन्स

2018 – चेन्नई सुपरकिंग्स

2019 – मुम्बई इंडियन्स

2020 - ?


1 - 2008 में IPL के पहले संस्करण का ख़िताब किस टीम ने जीता था

उत्तरराजस्थान रॉयल्स


2 - IPL 2020 का आयोजन किस देश में किया जायेगा

उत्तरसंयुक्त अरब अमीरात


3 - किस टीम ने सर्वाधिक बार IPL का खिताब जीता था

उत्तरमुम्बई


4 - IPL 2020 का टाइटल प्रायोजक के रूप में किसे चुना गया ?

उत्तर – Dream11


5 - IPL 2020 में कुल कितने मैच प्रस्तावित किये गए हैं

उत्तर – 60


6 - वर्ष 2020 के पहले किस वर्ष IPL का संयुक्त अरब अमीरात में आयोजन किया गया था ?

उत्तर – 2014


7 - IPL 2020 में सर्वाधिक रन किस खिलाड़ी ने बनाया है ?

उत्तर – KL राहुल


8 – IPL 2020 में सबसे ज्यादा विकेट किस गेंदबाज ने लिए हैं ?

उत्तरजसप्रीत बुमराह


9 - IPL के इतिहास में पहली हैट्रिक विकेट किस खिलाड़ी ने लिया था ?

उत्तरलक्ष्मीपति बालाजी


10 - IPL के इतिहास में 3 बार हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज कौन हैं ?

उत्तरअमित मिश्रा


11 - IPL के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है

उत्तरविराट कोहली


12 - IPL के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं

उत्तरलासिथ मलिंगा


13 - IPL 2020 में किस खिलाड़ी ने सर्वोच्च व्यक्तिगत बनाने का रिकॉर्ड बनाया ?

उत्तर – KL राहुल


14 - IPL के इतिहास में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने ?

उत्तरमहेंद्र सिंह धोनी


15 - IPL 2020 का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स मुम्बई इंडियंस के बीच कहाँ खेला गया

उत्तरआबू धाबी


16 - IPL 2020 के फाइनल में पहुँचने वाली पहली टीम कौन बनी ?

उत्तरमुम्बई इंडियन्स


17 - अक्टूबर 2020 में, T-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने ? In October 2020, who became the first Indian player to score 9000 runs in T-20 cricket?

उत्तरविराट कोहली

IPL के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली T-20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने

T-20, क्रिकेट में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज


18 - IPL के इतिहास में 5000 रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी कौन बने ? Who became the first foreign player to score 5000 runs in the history of IPL?

उत्तरडेविड वार्नर

सुरेश रैना 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी

विराट कोहली के नाम सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड

सनराइजर्स हैदराबाद के डेविड वार्नर 5000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी


19 -
हाल ही में T-20 क्रिकेट में 1000 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज कौन बने ? Who became the first batsman in the world to hit 1000 sixes in T-20 cricket recently?

उत्तरक्रिस गेल

वेस्ट इंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी IPL में किंग्स इलेवन पंजाब के बल्लेबाज

410वें मैच में 1000वाँ छक्का लगाया

वेस्ट इंडीज के किरोन पोलार्ड 690 T-20 छक्कों के साथ दुसरे स्थान पर हैं

Post a Comment

0 Comments