Topic-Wise Current Affairs - Click Here
1 - अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव नवम्बर माह में किस दिन होता है ? On which day in the month of
November is the President of America elected?
उत्तर – पहला मंगलवार
अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव नवम्बर माह के पहले सोमवार के बाद आने वाले मंगलवार को होता है
2020 में 3 नवम्बर को आयोजन किया जायेगा
2 - अमेरिका के पहले राष्ट्रपति कौन थे ? Who
was the first president of America?
उत्तर – जॉर्ज वाशिंगटन
जॉर्ज वाशिंगटन 30 अप्रैल, 1789 से 4 मार्च 1797 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे
ब्रिटेन से अमेरिका को आज़ादी दिलाने में अहम योगदान था
3 - अमेरिका के राष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ? How many
years is the term of president of America?
उत्तर – 4 वर्ष
अमेरिका में राष्ट्रपति का कार्यकाल 4 वर्ष का होता है
अमेरिकी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार जन्म से अमेरिका का नागरिक होना चाहिए
35 वर्ष से अधिक आयु होनी चाहिए
4 - कोई व्यक्ति अधिकतम कितने टर्म के लिए अमेरिका का राष्ट्रपति बन सकता है ? For how many
terms can a person become President of America?
उत्तर – 2 बार
एक अधिकतम दो बार यानिकि 8 वर्षों के लिए अमेरिका का राष्ट्रपति हो सकता है
22वें संविधान संशोधन द्वारा 2 टर्म का प्रावधान था
5 - अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जिनका निधन उनके कार्यकाल के दौरान हुआ था ? The first
President of America who died during his tenure?
उत्तर – विलियम हेनरी हैरिसन
अमेरिका के 9वें नंबर के राष्ट्रपति विलियम हेनरी का कार्यकाल के दौरान मृत्यु हुई थी
31 दिन राष्ट्रपति के रूप में कार्य किया था जोकि किसी भी राष्ट्रपति का सबसे न्यूनतम कार्यकाल है
6 - अब्राहम लिंकन जोकि अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध राष्ट्रपतियों में से एक हैं, किस नंबर के अमेरिकी राष्ट्रपति थे ? Abraham
Lincoln, who is one of the most famous presidents of America, was the number
one US President?
उत्तर – 16वें
4 मार्च 1861 से लेकर 15 अप्रैल, 1865 तक राष्ट्रपति रहे
15 अप्रैल 1865 को स्टेज एक्टर जॉन विल्केस बूथ द्वारा गोली मार कर हत्या
7 - वर्ष
2020 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कौन हैं ? Who is the
presidential candidate of the Republican Party in the 2020 presidential
election?
उत्तर – डोनाल्ड ट्रम्प
रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति पद जबकि माइक पेंस उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं
8 - वर्ष
2020 के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार कौन हैं ? Who is the
presidential candidate from the Democratic Party in the 2020 presidential
election?
उत्तर – जो बिडेन
डेमोक्रेटिक पार्टी से जो बिडेन राष्ट्रपति व कमला हैरिस उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं
अमेरिका में मुख्य रूप से दो राजनीतिक दल हैं
9 - सबसे अधिक समय तक अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में किसने कार्य किया था ? Who served as
the President of America for the longest time?
उत्तर – फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट
फ्रैंकलिन D रूजवेल्ट 4 मार्च 1933 से लेकर 12 मार्च 1945 तक अमेरिका के 32वें नंबर के राष्ट्रपति
चौथे कार्यकाल के दौरान निधन
10 - अमेरिका की संसद का क्या नाम है ? What is the
name of America's Parliament?
उत्तर – कांग्रेस
अमेरिका की संसद का नाम कांग्रेस है जिसमे भारत की ही तरह दो सदन हैं
उच्च सदन को सीनेट कहाँ जाता है और कुल 100 सीट है जिसमे सभी राज्यों को 2 सीट दी गई है
निम्न सदन को House of Representative कहा जाता है जिसमे 535 सीट है
11 - अमेरिका में किस संविधान संशोधन द्वारा राष्ट्रपति के कार्यकाल को 2 बार के लिए फिक्स किया गया ? By which
constitutional amendment in America was the President's term fixed for 2 times?
उत्तर – 22वें
1951 में 22वें संविधान संशोधन द्वारा राष्ट्रपति का टर्म दो बार के लिए फिक्स
12 - पहली बार किस अमेरिकी राष्ट्रपति पर महाभियोग की प्रक्रिया चलाई गई थी ? Which
American President was impeached for the first time?
उत्तर – एंड्रयू जॉनसन
एंड्रयू जॉनसन अमेरिका के 17वें राष्ट्रपति
बिल क्लिंटन पर दिसंबर 1998 व डोनाल्ड ट्रम्प पर दिसंबर 2019 में महाभियोग की प्रक्रिया चलाई गई थी
कोई भी अमेरिकी राष्ट्रपति महाभियोग से हटाया नहीं गया है
13 - भारत की यात्रा पर आने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे ? Who was the
first US President to visit India?
उत्तर - द्वाईट डी आइसेनहावर
1959 में द्वाईट डी आइसेनहावर पहले राष्ट्रपति के रूप में भारत के दौरे पर आये थे
अमेरिका के कुल 7 राष्ट्रपति भारत के दौरे पर आ चुके हैं
रिचर्ड निक्सन – 1969
जिमी कार्टर – 1978
बिल क्लिंटन – 2000
जॉर्ज W बुश – 2006
बराक ओबामा – 2010, 2015
डोनाल्ड ट्रम्प - 2020
14 - अमेरिका के पहले उप-राष्ट्रपति कौन थे ? Who was the
first Vice President of America?
उत्तर – जॉन एडम्स
जॉन एडम्स 1789 से 1797 तक अमेरिका के पहले उप-राष्ट्रपति व 1797 से 1801 तक अमेरिका के दुसरे राष्ट्रपति रहे थे
15 - डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के किस नंबर के राष्ट्रपति हैं ? Donald Trump
is the number one President of America
उत्तर – 45वें
20 जून 2017 से डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के 45वें नंबर के राष्ट्रपति
16 - अमेरिका में राष्ट्रपति के कार्यकाल के दौरान निधन होने पर उप-राष्ट्रपति कितने समय के लिए राष्ट्रपति बनता है ? For how long
does the Vice-President become President when he dies during the President's
term in America?
उत्तर – बचे हुए कार्यकाल
भारत में राष्ट्रपति का पद रिक्त होने पर उप-राष्ट्रपति अधिकतम 6 माह तक राष्ट्रपति
17 - अमेरिका में कुल कितने राज्य है ? How many
states are there in America?
उत्तर – 50
18 - 1783
में आज़ाद हुए अमेरिका में कुल कितने राज्य थे ? How many
states were there in the United States of America in 1783?
उत्तर – 13
19 - सर्वप्रथम किस अमेरिकी राष्ट्रपति को “नोबेल शान्ति पुरस्कार” से सम्मानित किया गया था? Which American President was first awarded the "Nobel
Peace Prize"?
उत्तर – थियोडेर रूजवेल्ट
अमेरिका के 26वें राष्ट्रपति थियोडेर रूजवेल्ट को सबसे पहले 1906 में नोबेल शान्ति पुरस्कार मिला
वुडरो विल्सन – 1919
जिमी कार्टर – 2002
बराक ओबामा - 2009
20 - अमेरिका के राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में कुल कितने सदस्य होते हैं ? How many
members are there in the electoral college of the President of America?
उत्तर – 538
US नागरिकों द्वारा निर्वाचको [Electors] का चुनाव
कुल निर्वाचक – 538
निर्वाचकों द्वारा राष्ट्रपति व उप-राष्ट्रपति के लिए मतदान
270 मत प्राप्त करने वाला विजेता होता है तथा अमेरिका का राष्ट्रपति 20 जुलाई को शपथ लेता है
21 - अमेरिका का राष्ट्रीय खेल क्या है ? What is the
national sport of America?
उत्तर – बेसबाल
22 - अमेरिका प्रत्येक वर्ष स्वतंत्रता दिवस कब मनाता है ? When does
America celebrate Independence Day every year?
उत्तर – 4 जुलाई
4 जुलाई 1776 में जॉर्ज वाशिंगटन द्वारा आज़ादी की घोषणा
23 - अमेरिका में सरकार की शासन प्रणाली किस प्रकार की है ? What is the
governance system of government in America?
उत्तर – प्रेसिडेंशियल सिस्टम
अमेरिका में राष्ट्रपति सरकार व राज्य दोनों का प्रमुख होता है
24 - अमेरिका का संविधान कब लागू किया गया था ? When was the
US Constitution implemented?
उत्तर – 4 मार्च
1789
फिलाडेल्फिया सम्मेलन के द्वारा अमेरिका का संविधान लिखित
दुनिया का पहला लिखित संविधान
मूल संविधान में 1 प्रस्तावना व 7 अनुच्छेद था
25 - अमेरिका में किस संविधान संशोधन द्वारा दास प्रथा की समाप्ति हुई थी ? By which
constitutional amendment did slavery end in America?
उत्तर – 13वें
6 दिसम्बर, 1865 में 13वें संविधान संशोधन के द्वारा अमेरिका में दास प्रथा की समाप्ति हुई
26 - क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से अमेरिका का सबसे बड़ा राज्य कौन-सा है ? Which is the
largest state of America in terms of area?
उत्तर – अलास्का
अलास्का क्षेत्रफल की दृष्टिकोण से सबसे बड़ा व कैलीफोर्निया जनसंख्या के अनुसार सबसे बड़ा राज्य है
0 Comments