Latest Post

10/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना | Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना एक केंद्रीय क्षेत्रक योजना है जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 24 फरवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले से लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी।
  • इस योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है |
  • केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2022 तक किसानो की आय को दुगुना करने का लक्ष्य है जिसे प्राप्त करने में PM-KISAN योजना एक महत्वपूर्ण कदम है
  • यह आय सहायता 2,000 रुपए की तीन समान किस्तों में लाभान्वित किसानों के बैंक खातों में प्रत्यक्ष रूप से हस्तांतरित की जाती है, ताकि संपूर्ण प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके।
  • शुरुआत में PM-KISAN योजना केवल लघु एवं सीमांत किसानों (2 हेक्टेयर से कम जोत वाले) के लिये ही शुरू की गई थी, किंतु 31 मई, 2019 को कैबिनेट द्वारा लिये गए निर्णय के उपरांत यह योजना देश भर के सभी किसानों हेतु लागू कर दी गई।
  • इस योजना का पूर्ण रूप से  वित्तपोषण केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है जिससे सरकार को प्रत्येक वर्ष लगभग 75 हज़ार करोड़ रुपए खर्च करने पड़ेंगे |
  • The Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) is the first universal basic income-type of scheme targeted towards farmers. Initially, the scheme was targeted at small and medium farmers, but with the declining growth in gross value added of the agricultural sector, it was extended to all farmers in May 2019.
    The scheme aims to provide income support to farmers for easing their liquidity needs to facilitate timely access to inputs.
    Various studies show that the scheme has significantly helped those who are relatively more dependent on agriculture and have poor access to credit. Nearly, 93% of non-beneficiary farmers had already applied for the scheme, depicting awareness and potential uptake.
    Though the scheme directly or indirectly helps over 50% of the workforce, still a lot needs to be done to realize the dream of doubling the farmer’s income by 2022.

योजना का उद्देश्य

  • इस योजना का प्राथमिक उद्देश्य देश के लघु एवं सीमांत किसानों को प्रत्यक्ष आय संबंधी सहायता प्रदान करना है।
  • यह योजना लघु एवं सीमांत किसानों को उनकी निवेश एवं अन्य ज़रूरतों को पूरा करने के लिये आय का एक निश्चित माध्यम प्रदान करती है।
  • योजना के माध्यम से लघु एवं सीमांत किसानों को साहूकारों तथा अन्य ऋणदाताओ के चंगुल से बचाने का प्रयास किया जा रहा है क्यूंकि इनके द्वारा किसानो का बड़े स्तर पर शोषण किया जाता रहा है

Post a Comment

0 Comments