Latest Post

10/recent/ticker-posts

GI TAG in Hindi 2020 | GI TAG kya hai | Latest GI Tags | भौगोलिक संकेतक 2020

हैलो दोस्तों, www.kvguruji.in में आपका स्वागत है। हम यहां आपके लिए Topic Wise Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिंदू, द इकोनॉमिक टाइम्स, पीआईबी, टाइम्स ऑफ इंडिया, इंडिया टुडे, इंडियन एक्सप्रेस, बिजनेस स्टैंडर्ड,जागरण से चुन करके जनवरी से मई  के सभी GI TAGS [भौगोलिक संकेतक] प्रस्तुत कर रहें हैं। यह करेंट अफेयर्स आपको SSC CGL, CHSL, CPO, BANK PO, STATE PCS, RAILWAY GROUP D, RRB NTPC और अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाने में अत्यंत महत्वपूर्ण होगी |

GI TAG in Hindi 2020 | GI TAG kya hai | Latest GI Tags | भौगोलिक संकेतक 2020


1 - किस राज्य को “काले चावल” [चक-हाओ] के लिए GI टैग दिया गया
उत्तर - मणिपुर
काला चावल का रंग एंथोसायनिन एजेंट के करण काला, मिष्ठान व दलिया बनाने मे प्रयोग
अन्य चावल की तुलना मे वजन ज्यादा
उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय कृषि विपणन निगम लिमिटेड द्वारा मांग
2 - किस राज्य को “खोला मिर्ची”  के लिए GI टैग दिया गया
उत्तर - गोवा
Canacana Formers Associations द्वारा उगाया जाता है
3 - “गोरखपुर टेराकोटा” के लिए किस राज्य को भौगोलिक संकेतक टैग दिया गया
उत्तर - उत्तर प्रदेश
लक्ष्मी टेराकोटा मूर्तिकला केंद्र द्वारा मांग
शहर के कुम्हार द्वारा बनाई गई हाथी, घोड़े व अन्य जानवरों की मूर्ति
4 - तमिलनाडू के कोविलपट्टी मे निर्मित कदलाई मितई को भी GI टैग दिया गया है जोकि  मूंगफली, गुड़ व थामीरमानी नदी के जल से निर्मित एक कैंडी है 
5 - किस राज्य के “केसर” को भौगोलिक संकेतक [GI] टैग दिया गया
उत्तर - जम्मू व कश्मीर
यह कश्मीर घाटी मे उगाई जाने वाली केसर है जोकि दुनिया में  1600 मी की ऊंचाई पर उगाई जाने वाली एकमात्र केसर है | इस केसर में क्रोसिन की उच्च मात्रा पाई जाती है तथा इसे  बिना किसी रसायन के संसाधित किया जाता है
6 - किस राज्य को “सोहराई खोवर पेंटिंग” के लिए GI टैग दिया गया
उत्तर - झारखंड
झारखंड के हजारीबाग जिले के स्थानीय आदिवासी महिलाओ द्वारा निर्मित
इससे पूर्व केसर के J&K, गोरखपुर टेराकोटा के लिए UP, काला चावल के लिए मणिपुर व कदलाई मितई के लिए तमिलनाडू को GI टैग

7 - “तेलिया रुमाल” के लिए किस राज्य को GI टैग दिया गया
उत्तर - तेलंगाना
तेलिया रुमाल कपड़े मे कॉटन लूम के साथ लाल, सफ़ेद व काले रंगों की मदद से विभिन्न प्रकार की डिजाइन
पूर्णतया हाथ से निर्मित
WIPO के Geographicals Indications of Goods (Registration & Protection) Act, 1999 के तहत
8 - “थंजावुर नेति वर्क्स” व “आरामबावुर वूड कार्विंग्स” के लिए किस राज्य को GI टैग दिया गया
उत्तर - तमिलनाडू
नेति नामक पौधे के पल्प से निर्मित
पल्प को धूप मे सुखाने के बाद मूर्ति का निर्माण
आरामबावुर वूड कार्विंग्स, पेरंबलूर के वेप्पनठट्टइ गाँव मे लकड़ी से मूर्ति से निर्माण
इससे पूर्व कोविलपट्टी कदलाई मितई को GI टैग

Post a Comment

1 Comments