Latest Post

10/recent/ticker-posts

महत्वपूर्व दिवस 2020 | Important Days Current Affairs 2020

Important Days Current Affairs 2020
जय हिन्द दोस्तोंkvguruji.in पर आप सभी का स्वागत हैइस पोस्ट में आज हम आपके लिए Topic Wise Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर जनवरी से मार्च 2020 के Important Days Current Affairs के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी |
1 - प्रत्येक वर्ष जनवरी माह मे “प्रवासी भारतीय दिवस” कब मनाया जाता है
उत्तर - 9 जनवरी
भारत के विकास मे प्रवासी भारतीय समुदाय को चिन्हित करने के लिए
9 जनवरी 1915 को दक्षिण अफ्रीका से गांधी जी की भारत वापसी
2003 से विदेश मंत्रालय द्वारा समारोह का आयोजन [16वां]

2 - जनवरी 2020 मे, “विश्व हिन्दी दिवस” कब मनाया गया
उत्तर - 10 जनवरी
दूसरे देशों मे हिन्दी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए
1975 मे पहली बार नागपुर मे 10 जनवरी को प्रथम विश्व हिन्दी सम्मेलन का आयोजन
2006 मे पहली बार
14 सितम्बर – राष्ट्रीय हिन्दी दिवस
3 - जनवरी 2020 मे, “सशस्त्र भूतपूर्व सैनिक दिवस” [Armed Forces Veterans Day] कब मनाया गया
उत्तर - 14 जनवरी
2017 से प्रत्येक वर्ष, पहले युद्ध विराम दिवस के नाम
भारतीय सशस्त्र बल के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल KM करियप्पा इसी दिन सेवानिवृत्त
4 - जनवरी माह मे प्रतिवर्ष “सेना दिवस” [Army Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 15 जनवरी
इस वर्ष 72वाँ संस्करण
15 जनवरी 1949 को जनरल KM करियप्पा ने आखिरी ब्रिटिश आर्मी जनरल सर FRR बुचर से सेना की कमान
KM करियप्पा स्वतंत्र भारत के पहले कमांडर इन चीफ
5 - जनवरी 2020 मे, “राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस” [National Immunization Day] कब मनाया गया
उत्तर - 19 जनवरी
पल्स पोलियो प्रोग्राम का हिस्सा
2012 मे भारत पोलियो मुक्त घोषित
राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत
पुडुचेरी मे Intensified Pulse Polio Immunization प्रोग्राम की शुरुआत
16 मार्च – National Vaccination Day
6 - प्रत्येक वर्ष “राष्ट्रीय बालिका दिवस” [National Girl Child Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 24 जनवरी
24 जनवरी, 1966 को पहली बार इन्दिरा गांधी भारत की PM
2008 मे महिला व बाल विकास मंत्रालय द्वारा घोषित
Theme – Aware Girl Child-able MP
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस – 11 अक्टूबर
7 - जनवरी माह मे प्रतिवर्ष “राष्ट्रीय युवा दिवस” कब मनाया जाता है
उत्तर - 12 जनवरी
स्वामी विवेकनद नन्द जी की जयंती के अवसर पर [1984-85]
अधिकारो के बारे मे जागरूकता व युवाओ को ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से
Theme – Channelizing Youth Power for Nation Building
8 - प्रत्येक वर्ष जनवरी माह मे किस दिन “अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस” [International Day of Education] मनाया जाता है
उत्तर - 24 जनवरी
वैश्विक शांति व सतत विकास प्राप्त करने मे शिक्षा का महत्व
UNGA द्वारा 2018 मे घोषित
Theme – Learning for people, planet and peace
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस – 11 नवम्बर
9 - जनवरी माह मे “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” [National Voters Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 25 जनवरी
चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को चिन्हित करने के लिए वर्ष 2011 से
मतदान के अधिकारों के बारे मे जागरूक करने के लिए
स्थापना – 25 जनवरी, 1950
Theme – Electoral Literacy for Stronger Democracy
10 - प्रत्येक वर्ष “अंतर्राष्ट्रीय सीमा शुल्क दिवस” [International Customs Day कब मनाया जाता है
उत्तर - 26 जनवरी
1953 मे इसी दिन विश्व सीमा शुल्क संगठन की स्थापना
सीमा शुल्क अधिकारियों व एजेंसियो की भूमिका को सम्मान
THEME – Customs Fostering Sustainability for People, Prosperity and the Planet
11 - जनवरी 2020 मे, “डाटा गोपनियता दिवस” [Data Privacy Day] कब मनाया गया
उत्तर - 28 जनवरी
जनवरी 2008 मे कनाडा व यूएसए से शुरुआत
डाटा गोपनियता के प्रति जागरूकता बढ़ाने व डाटा संरक्षण की सर्वोत्तम प्रथाओं को बढ़ावा देना
THEME – Own Your Privacy
12 - जनवरी 2020 मे, “राष्ट्रीय पर्यटन दिवस” [National Tourism Day] का आयोजन किस शहर मे किया गया
उत्तर - 25 जनवरी
भारत मे पर्यटन के महत्व पर जागरूकता व दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करने के लिए
ओडिशा सरकार द्वारा FICCI के साथ मिलकर कोणार्क मे राष्ट्रीय पर्यटन सम्मेलन का आयोजित
27 सितम्बर – विश्व पर्यटन दिवस
13 - प्रत्येक वर्ष “विश्व कुष्टरोग उन्मूलन दिवस” [World Leprosy Eradication Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 30 जनवरी
कुष्टरोग को व इससे पीड़ित लोगों के प्रति भेदभाव को समाप्त करना
बैक्टीरिया से होने वाली संक्रामक बीमारी
बैक्टीरिया – माइकोबैक्टीरियम लेप्रे
14 - किस महापुरुष की पुण्यतिथि को 30 जनवरी के दिन शहीद दिवस के रूप मे मनाया जाता है
उत्तर - महात्मा गांधी
30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे द्वारा गांधीजी की हत्या
अन्य शहीद दिवस
23 मार्च – भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की फांसी
21 अक्टूबर – पुलिस शहीद दिवस
17 नवंबर – लाला लाजपत राय
15 - फरवरी माह मे “विश्व आर्द्रभूमि दिवस” [World Wetlands Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 2 फरवरी
2 फरवरी 1971 को ईरान के रामसर मे आर्द्रभूमि सम्मेलन पर हस्ताक्षर
पहली बार 1997 मे
THEME – Wetlands and Biodiversity
16 - प्रत्येक वर्ष “राष्ट्रीय डी-वार्मिंग दिवस” [National Deworming Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 10 फरवरी
देश के प्रत्येक बच्चे को वर्म मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल
WHO के अनुसार भारत के 1-14 वर्ष आयु के 241 मिलियन बच्चे Soil Transmitted Helminths से प्रभावित
17 - “वित्तीय साक्षरता सप्ताह” [Financial Literacy Week] का आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है
उत्तर - रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया
THEME – Micro, Small & Medium Enterprises
10 से 14 फरवरी 2020 तक
18 - फरवरी माह मे प्रत्येक वर्ष “विश्व यूनानी दिवस” कब मनाया जाता है
उत्तर - 11 फरवरी
यूनानी शोधकर्ता हकीम अजमल खान की जन्म वर्षगांठ के अवसर पर
नई दिल्ली मे आयुष मंत्रालय द्वारा यूनानी औषधि पर सम्मेलन का आयोजन
हिप्पोक्रेट्स यूनानी चिकित्सा पद्धति के जनक
19 - फरवरी माह मे प्रत्येक वर्ष “राष्ट्रीय महिला दिवस” [National Woman Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 13 फरवरी
सरोजिनी नायडू जी के जन्मदिवस के अवसर पर
सरोजिनी नायडू भारत की प्रथम महिला राज्यपाल
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस – 8 मार्च
20 - प्रत्येक वर्ष “अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस” [International Mother Language Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 21 फरवरी
भाषायी व सांस्कृतिक विविधता के बारे मे जागरूकता व बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिए
नवम्बर 1999 मे युनेस्को के सम्मेलन मे घोषित
THEME – Language without Borders
21 - प्रत्येक वर्ष “विश्व कैंसर दिवस” [World Cancer Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 4 फरवरी
कैंसर के बारे मे जागरूकता व इसकी रोकथाम, पहचान व उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए Union for International Cancer Control की पहल
THEME – I am & I Will
22 - प्रत्येक वर्ष फरवरी माह मे “विश्व दलहन दिवस” [World Pulses Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 10 फरवरी
वैश्विक भोजन के रूप मे दालों के महत्व के प्रति
वर्ष 2019 मे पहली बार
UNGA द्वारा वर्ष 2018 मे घोषित
खाद्य व कृषि संगठन द्वारा वर्ष 2016 को दालों का वर्ष घोषित
23 - राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद [NPC] द्वारा “राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह” [National Productivity Week] कब मनाया जाता है
उत्तर - 12 से 18 फरवरी
राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस – 12 फरवरी
उत्पादकता साधनो व तकनीकों को लागू करने के लिए लोगो को प्रोत्साहित करना
राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत 1958 मे स्थापित एक संगठन
24 - प्रत्येक वर्ष “विश्व रेडियो दिवस” [World Radio Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 13 फरवरी
रेडियो के महत्व के बारे मे जागरूक व रेडियो के माध्यम से जानकारी प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए
THEME – Radio & Diversity
25 - प्रत्येक वर्ष “अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस” [International Childhood Cancer Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 15 फरवरी
बच्चों मे होने वाले कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए
विश्व मे प्रतिवर्ष 3 लाख बच्चे कैंसर से पीड़ित
Theme - no child should die of cancer – cure for more and care for all
विश्व कैंसर दिवस – 4 फरवरी
राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस – 7 नवंबर
26 - प्रत्येक वर्ष “विश्व सामाजिक न्याय दिवस” [World Day of Social Justice] कब मनाया जाता है
उत्तर - 20 फरवरी
संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 26 नवम्बर, 2007 को घोषित
गरीबी, लैंगिक समानता, बेरोजगारी, मानव अधिकार आदि के संदर्भ मे सामाजिक न्याय को बढ़ावा देना
THEME – Closing the Inequalities Gap to Achieve Social Justice
27 - प्रत्येक वर्ष “केंद्रीय उत्पाद शुल्क दिवस” [Central Excise Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 24 फरवरी
केंद्रीय उत्पाद व सीमा शुल्क बोर्ड[CBIC के योगदान को चिन्हित करने के लिए
24 फरवरी 1944 को केंद्रीय उत्पाद शुल्क व नमक अधिनियम लागू
CBIC भारत मे सीमा शुल्क, GST, केंद्रीय उत्पाद कर, सेवा कर के लिए नोडल संस्था
अध्यक्ष – एम अजीत कुमार
28 - फरवरी 2020 मे पहला “भारतीय प्रोटीन दिवस” [India Protein Day] कब मनाया गया
उत्तर - 27 फरवरी
प्रोटीन के लाभ के प्रति जागरूकता के लिए
राष्ट्र-स्तरीय सार्वजनिक स्वास्थ्य पहल “Right to Protein” के अंतर्गत लॉंच
THEME – प्रोटीन मे क्या है
29 - प्रत्येक वर्ष “विश्व नागरिक रक्षा दिवस” [World Civil Defence Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 1 मार्च
प्राकृतिक व तकनीकी आपदाओ से सार्वजनिक सुरक्षा के बारे मे जागरूकता
International Civil Defence Organisation द्वारा 1990 मे घोषित
THEME – Protection of Children, our Responsibility
1 मार्च – शून्य भेदभाव दिवस
30 - प्रत्येक वर्ष “विश्व वन्यजीव दिवस” [World Wildlife Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 3 मार्च
दिसम्बर 2013 मे UNGA द्वारा घोषित
जंगली जीवों व वनस्पतियों के प्रति जागरूकता के लिए
1973 मे इसी दिन लुप्तप्राय प्रजातियों पर CITES को स्वीकृति
THEME – Sustaining all Life on Earth
31 - प्रत्येक वर्ष “राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस” [National Safety Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 4 मार्च
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद द्वारा
उत्पादन, निर्माण, परिवहन, अनुसंधान व विकास आदि मामलों पर सुरक्षा दिशा निर्देशों को बढ़ावा देना
इसी दिन 1966 मे राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना
THEME – Enhance Health & Safety Performance by Use of Advance Technology
32 - प्रत्येक वर्ष “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” [International Womens Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 8 मार्च
THEME – I am Generation Equality: Realizing Women’s Right
अभियान के लिए विषय - #EachforEqual
महिला अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1975 से
सोसलिस्ट पार्टी ऑफ अमेरिका की थेरेसा मलकिएल द्वारा पहली बार 28 फरवरी, 1909 को
33 - मार्च 2020 मे, “विश्व गुर्दा दिवस” [World Kidney Day] कब मनाया गया
उत्तर - 12 मार्च
मार्च महीने के दूसरे वृहस्पति वार को
समग्र स्वास्थ्य के लिए गुर्दे के महत्व के प्रति जागरूक करना
THEME – Kidney Health for Everyone, Everywhere – From Prevention to Detection & Equitable Access to Care
34 - प्रत्येक वर्ष मार्च महीने मे “विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस” [World Consumer Rights Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 15 मार्च
अमेरिकी राष्ट्रपति जॉन F कैनेडी द्वारा शुरुआत
1983 मे पहली बार
THEME – The Sustainable Consumer
राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस – 24 दिसंबर
35 - प्रत्येक वर्ष “वैश्विक पुनर्चक्रण दिवस” [Gobal Recycling Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 18 मार्च
पहली बार वर्ष वर्ष 2018 मे Bureau of International Recycling द्वारा
पुनर्चक्रण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए
THEME – Recycling Heroes
36 - प्रत्येक वर्ष “अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस” [International Day of Happiness] कब मनाया जाता है
उत्तर - 20 मार्च
2006 मे संयुक्त राष्ट्र के न्यू वर्ल्ड ऑर्डर प्रोजेक्ट के सीईओ जेम्स इलियन द्वारा शुरुआत
मौलिक मानव अधिकारों के रूप मे  लोगो को खुशहाल बनाने के लिए
THEME – Happiness For All, Together
37 - प्रत्येक वर्ष “विश्व गौरेया दिवस” [World Sparrow Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 20 मार्च
गौरेया पक्षी के बारे मे जागरूकता बढ़ाने के लिए
पहली बार वर्ष 2010 मे मनाया गया
THEME – I Love Sparrow
38 - प्रत्येक वर्ष “अंतर्राष्ट्रीय वन दिवस” [International Day of Forests] कब मनाया जाता है
उत्तर - 21 मार्च
UNGA द्वारा नवम्बर 2012 मे घोषणा
वृक्षों व वनों के महत्व को चिन्हित करना व भविष्य के लिए वनों को संरक्षित रखना
THEME – वन व जैव विविधता [Forests & Biodiversity]
39 - प्रत्येक वर्ष “विश्व डाउन सिंड्रोम दिवस” [World Down Syndrome Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 21 मार्च
डाउन सिंड्रोम के बारे मे सार्वजनिक जागरूकता के लिए
गुणसूत्र 21 की एक अतिरिक्त प्रति होने पर व्यक्ति डाउन सिंड्रोम से पीड़ित
UNGA द्वारा वर्ष 2011 मे घोषित
THEME – We Decide
40 - प्रत्येक वर्ष “विश्व जल दिवस” [World Water Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 22 मार्च
1993 मे पहली बार
मीठे जल के महत्व पर ध्यान केन्द्रित करने व मीठे जल के संसाधनों के स्थायी प्रबंधन के लिए
THEME – Water & Climate Change
41 - प्रत्येक वर्ष “विश्व तपेदिक दिवस” [World Tuberculosis Day] कब मनाया जाता है
उत्तर - 24 मार्च
TB के बारे मे लोगों को जागरूक करने व रोकथाम के प्रति उपयोगी पहल के लिए
इसी दिन 1882 मे डॉ रॉबर्ट कोच द्वारा तपेदिक के बैक्टीरिया की खोज
THEME – It’s Time
भारत का वर्ष 2025 तक देश से TB उन्मूलन का लक्ष्य
42 - मार्च 2020 मे “अर्थ ऑवर दिवस” [Earth Hour Day] कब मनाया गया
उत्तर - 28 मार्च
प्रत्येक वर्ष मार्च के अंतिम शनिवार को
रात्रि 8:30 से 9:30 तक मनाया गया
एक घंटे के दौरान पूरे विश्व मे बिजली बंद का आवाहन
वर्ष 2007 मे World Wide Fund for Nature द्वारा लॉंच
Theme – Climate Action
Thanks for Visiting

Post a Comment

0 Comments