Latest Post

10/recent/ticker-posts

ग्रुप D 45 शिफ्ट आवर्त सारणी के सभी प्रश्न PDF KV Guruji

नमस्कार दोस्तों kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, 17 अगस्त 2022 से 3.5 वर्षों के लम्बे इंतजार के बाद ग्रुप D की परीक्षा शुरू हो चुकी है | इस PDF में आपको RRC ग्रुप D की परीक्षा के दौरान जिन टॉपिक से ज्यादा प्रश्न पूछे गए हैं उन पर कांसेप्ट, पूछे गए प्रश्न एक्स्ट्रा फैक्ट्स के साथ मिलेंगे, जोकि आने वाले फेज के लिए महत्वपूर्ण होंगे |

Group D All Shift Till Date Ebook – Click Here

Group D Phase 1 All 18 Shift Ebook – Click Here

Group D Phase 2 All 24 Shift Ebook – Click Here

Best 500 Current Affairs 2022 Jan to May Group D - Click Here

Group D All Trending Topics 2022 - Click Here

ग्रुप D के सभी शिफ्ट की फ्री PDF 2022Click Here

45 शिफ्ट में आवर्त सारणी से पूछे गए प्रश्न

Q – आधुनिक आवर्त सारणी के जनक कौन हैं ?

उत्तर हेनरी मोजले

हेनरी मोजले द्वारा 1913 में आधुनिक आवर्त सारणी का निर्माण  

Q 16 प्रोटोन व 16 न्यूट्रान वाला तत्व किस आवर्त में मिलेगा ?

उत्तर तीसरा आवर्त व 16वाँ समूह

16S32 – 2, 8, 6

Sulfur-32 is composed of 16 protons, 16 neutrons, and 16 electrons.

Q डोबेराइनर का त्रिक नियम किस पर आधारित था ?

उत्तर परमाणु द्रव्यमान

डोबेराइनर ने तत्वों को तीन-तीन के समूह मे रखा इसीलिए इसे त्रिक सिद्धान्त कहा जाता है

परमाणु भार पर आधारित

इन तीन तत्वों मे पहले व तीसरे तत्व के परमाणु भार का औसत द्रव्यमान बीच वाले तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है

Q न्यूलैंड का अष्टक नियम किस तत्व तक लागू होता है ?

उत्तर – कैल्शियम

कमियाँ - यह नियम केवल Ca तक ही लागू व इसमे नए तत्वों के लिए कोई स्थान नहीं था |

Q – कौन-सा डोबेराइनर के त्रिक नियम से नहीं है ?

उत्तर The first of Dobereiner’s triads was identified in the year 1817 and was constituted by the alkaline earth metals calcium, strontium and barium. Three more triads were identified by the year 1829.

Q – डोबेराइनर का त्रिक नियम की सीमाएं क्या थी ?

उतर यह सिर्फ 3/5 ट्रायड पर लागू था

Dobereiner could identify only three triads. He was not able to prepare triads of all the known elements.

1st – Li, Na, K, 2nd – Ca, Sr, Ba, 3rd – Cl, Br, I, 4th – S, Se, Te, 5th – Fe, Co, Ni

Q न्यूलैंड के अष्टक नियम का पहला व आखिरी तत्व कौन-सा है ?

उत्तर - हाइड्रोजन से थोरियम

1866 में प्रकाशित

परमाणु भार पर आधारित

हर एक तत्व अपने से 8 वें तत्व के गुणों से समानता रखता है

Q – डोबेराइनर से संबंधित कौन-सा कथन सत्य है ?

1 डोबेराइनर ने जेना विश्वविद्यालय में पढाया था

2 उन्होंने किसी पदार्थ के कणों की बौछार करके पदार्थों के गुण धर्म का अध्ययन किया

उत्तर पहला सही व दूसरा कन्फर्म नहीं है

He became a professor of chemistry and pharmacy at the University of Jena.

Döbereiner's lamp, also called a "tinderbox", is a lighter invented in 1823 by the German chemist Johann Wolfgang Döbereiner.

Q – न्यूलैंड के अष्टक नियम के अनुसार Be का गुण किस तत्व के समान है ?

उत्तर मैग्नीशियम

Q 16वें ग्रुप में किस तत्व का अधात्विक गुण सर्वाधिक होता है ?

उत्तर ऑक्सीजन

आवर्त सारणी में ऊपर से नीचे जाने पर धात्विक गुण बढ़ता है

16वाँ ग्रुप - oxygen (O), sulfur (S), selenium (Se), tellurium (Te), polonium (Po), and livermorium (Lv).

Q आवर्त सारणी में सर्वाधिक विद्युत धनात्मक तत्व कौन-सा है ?

उत्तर सीजियम

सर्वाधिक विद्युत ऋणात्मक फ़्लोरिन

Q आवर्त सारणी में परमाणु त्रिज्या पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

उत्तर समूह में त्रिज्या बढती है जबकि आवर्त में घटती है

Q आधुनिक आवर्त सारणी में तत्व किस आधार पर व्यवस्थित हैं ?

उत्तर परमाणु क्रमांक

डोबेराइनर, न्यूलैंड व मेंडलीव की आवर्त सारणी परमाणु भार पर आधारित थी

Q मेंडलीव की आवर्त सारणी किस पर आधारित थी ?

उत्तर परमाणु द्रव्यमान

1872 में प्रकाशित हुई थी

कुल तत्व 63

आधुनिक आवर्त सारणी 1913 में हेनरी मोजले ने बनाया था

Q - निम्नलिखित में से किसकी परमाणु त्रिज्या सर्वाधिक है ?

आप्शन फ़्लोरिन, क्लोरिन, आयोडीन व ब्रोमिन

उत्तर – आयोडीन

परमाणु त्रिज्या समूह में बढ़ता है जबकि आवर्त में घटता है

Q आवर्त सारणी में बाएं से दायें जाने पर धात्विक गुण किस कारण से घटता है ?

उत्तर इलेक्ट्रान ग्रहण करने की प्रवृत्ति बढाती है

आवर्त सारणी में धात्विक गुण समूह में बढ़ता है जबकि आवर्त में घटता है

Q आवर्त सारणी में किस समूह के तत्व अम्लीय ऑक्साइड बनाते हैं ?

उत्तर 16वें समूह के

अधातुओं के द्वारा अम्लीय ऑक्साइड का निर्माण किया जाता है

समूह 14 से 17 में अधातु होते हैं

Non-metals react with oxygen to form acidic compounds of oxides which are held together by covalent bonds. These compounds can also be called acid anhydrides.

QNa, Mg, Ba, Cs में कौन-सा सर्वाधिक धात्विक है ?

उत्तर सीजियम

आवर्त सरणी में ऊपर से नीचे धात्विक गुण बढ़ता हैं, जबकि बाएं से दायें घटता है

Cs>Ba>Na>Mg

Q - आवर्त सारिणी में लम्बरूप स्तंभों को _______ और क्षैतिज पंक्तियों को ______ कहा जाता है

उत्तर समूह व आवर्त

18 समूह व 7 आवर्त होते हैं

Q – आवर्त सारणी में कितने प्राकृतिक व कितने कृत्रिम तत्व हैं ?

उत्तर 94 प्राकृतिक व 24 कृत्रिम

International Union of Pure and Applied Chemistry had recognized a total of 118 elements. The first 94 occur naturally on Earth, and the remaining 24 are synthetic elements produced in nuclear reactions.

Q आवर्त सारणी में किस परमाणु क्रमांक का तत्व अलग समूह में है ?

आप्शन 9, 11, 19, 37

उत्तर परमाणु क्रमांक 9 वाला अलग समूह में होगा

बाकि सभी क्षारीय धातु हैं

Q – मेंडलीव की आवर्त सारणी का निर्माण किन तत्वों पर फोकस करके किया गया है ?

उत्तर हाइड्रोजन व ऑक्सीजन

1872 में प्रकाशित हुई थी

कुल तत्व 63

अज्ञात तत्वों के लिए खाली स्थान छोड़ा था

Q मेंडलीव की आवर्त सारणी में किस तत्व को बाद में स्थान दिया गया ?

उत्तर - इका बोरोन स्कैंडियम, इका एल्युमिनियम गैलियम

इका सिलिकॉन - जर्मेनियम

Q – मेंडलीव की आवर्त सारणी तैयार करते समय कौन-सा समूह ज्ञात नहीं था ?

उत्तर अक्रिय गैस

There was no mention of noble gases like helium, neon, and argon as they were not known at that time and were discovered much later. Since they are very inert gases, it was difficult to detect them with the primitive technology.

Q – आधुनिक आवर्त सारणी में कितने समूह व आवर्त हैं ?

उत्तर 18 समूह व 7 आवर्त

मेंडलीव - eight groups and six periods.

Q डोबेराइनर के त्रिक नियम के सम्बन्ध में कौन-सा सही है ?

उतर - तीन तत्वों मे पहले व तीसरे तत्व के परमाणु भार का औसत द्रव्यमान बीच वाले तत्व के परमाणु द्रव्यमान के बराबर होता है |

परमाणु द्रव्यमान पर आधारित

Q आधुनिक आवर्त सारणी में ऊपर से नीचे जाने पर संयोजी इलेक्ट्रान पर क्या प्रभाव पड़ता है ?

उत्तर समान होती है

Q - दिए गए कथनों पर विचार कीजिये

1 न्यूलैंड की आवर्त सारणी में 56 तत्व थे

2 तत्व अपने से 8वें तत्व के साथ गुणों में समानता रखता है

उत्तर पहला गलत व दूसरा सही है

In the year 1864, the British chemist John Newlands attempted the 62 elements known at that time. He arranged them in an ascending order based on their atomic masses and observed that every 8th element had similar properties.

Q आधुनिक आवर्त सारणी के सम्बन्ध में कथन था ?

1 आवर्त की संख्या कुल 7 है

2 वर्ग की संख्या 6 है

3 - K कोष में 2, L में 8 व M में 18 इलेक्ट्रान होते हैं

उत्तर तीनो सही है

Q मेंडलीव की आवर्त सारणी में बढ़ते द्रव्यमान के साथ और कौन-सा गुण था ?

उत्तर भौतिक व रासायनिक गुण

1872 में 63 तत्वों के साथ प्रकाशित हुई थी

Q निम्नलिखित में से किस पर नाभिकीय आवेश अधिक है ?

आप्शन बोरोन, लिथियम, कार्बन व फ़्लोरिन

उत्तर F > C > B > Li

आवर्त में बाएं से दायें जाने पर नाभिकीय आवेश का मान बढ़ता है

Q सबसे अधिक धात्विक प्रकृति का तत्व कौन सा है ?

आप्शन बेरिलियम, मैग्नीशियम, बेरियम व स्ट्रोंशियम

उत्तर बेरियम

आवर्त सारणी में धात्विक गुण बाएं से दायें घटता है जबकि ऊपर से नीचे बढ़ता है

सर्वाधिक धात्विक तत्व सीजियम

Q आवर्त सारणी के आधार पर सा रे गा मा पा के संगीत नोट किसने दिया ?

उत्तर न्यूलैंड का अष्टक नियम

Newland's Law of Octaves states that when Elements are arranged in increasing order of Atomic Mass, the properties of every eighth Element starting from any Element are a repetition of the properties of the starting Element.

Q निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मेंडलीव की आवर्त सारणी के सम्बन्ध में गलत है ?

1 आवर्त सारणी में 63 तत्व थे

2 हाइड्रोजन व ऑक्सीजन पर फोकस किया

3 परमाणु क्रमांक पर आधारित था

उत्तर पहला, दूसरा सही जबकि तीसरा गलत है

Q आवर्त सारणी के दुसरे समूह के दुसरे आवर्त में कितने संयोजी इलेक्ट्रान पाए जाते हैं ?

उत्तर 2 इलेक्ट्रान

तत्व बेरिलियम [क्षारीय मृदा धातु समूह का तत्व है]

Q निम्नलिखित में से किसके लिए मेंडलीव के आवर्त सारणी में स्थान नहीं था ?

उत्तर समस्थानिक

According to Mendeleev's Periodic Law, isotopes of an element must be given separate places in the periodic table because they have different atomic masses.

Q निम्नलिखित में से किसका धात्विक गुण सबसे ज्यादा है ?

आप्शन सीजियम, रुबिडियम, लिथियम व सोडियम

उत्तर सीजियम

आवर्त में धात्विक गुण घटता है जबकि समूह में बढ़ता है

महत्वपूर्ण तथ्य

ब्रह्मांड मे सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व हाइड्रोजन [70% of the total mass of the Universe]

पृथ्वी पर सर्वाधिक मिलने वाला तत्व आक्सीजन

सर्वाधिक पाया जाने वाला धातु एल्यूमिनियम

सबसे ज्यादा मिलने वाली उपधातु सिलिकॉन

सबसे हल्का तत्व हाइड्रोजन

सबसे हल्की धातु - लिथियम

सबसे भारी तत्व – अनअनोक्टियम(Oganesson) [Uuo–118]

सबसे भारी प्राकृतिक तत्व यूरेनियम [92]

सबसे भारी धातु ओस्मिउम[Os-76]

द्रव अवस्था मे मिलने वाली धातु पारा [Hg-80]

द्रव अवस्था मे मिलने वाली अधातु ब्रोमीन [Br–35]

Post a Comment

0 Comments