Latest Post

10/recent/ticker-posts

TATA IPL 2022 GK in Hindi Winner, Orange cap, Purple Cap, Man of the Match

नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, आज के इस लेख में हम 2022 में संपन्न हुए IPL 2022 के विजेता, ऑरेंज कैप, पर्पल कैप, मैन ऑफ़ मैच, प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट से संबंधित करेंट अफेयर्स के प्रश्नों को डिस्कस करेंगे, तो अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख जरुर पढ़िए | इसकी PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट PDF बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

अगर आप Unacademy के किसी भी सब्सक्रिप्शन पर 25 से 30% तक का डिस्काउंट चाहते हैं तो आप Whatsapp – 9838443100 पर कांटेक्ट कर सकते हैं

करेंट GK की बेहतर तैयारी के लिए मुझे unacademy पर फॉलो करें

Profile – Click Here 

IPL भारत का एक प्रोफेशनल T-20 क्रिकेट लीग है

 BCCI द्वारा वर्ष 2008 से प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन किया जाता है

 भारत के 8 प्रमुख शहरों की टीम IPL में हिस्सा लेती हैं

Double Round Robin Knockout पर आधारित टूर्नामेंट एक टूर्नामेंट है जिसमे प्रत्येक मैच 20-20 ओवर का खेला जाता है

Orange Cap पूरे टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को दिया जाने वाला अवार्ड है

Purple Cap पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को अवार्ड दिया जाता है

Most Valuable Player टूर्नामेंट के दौरान सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को अवार्ड [2013] दिया जाता है

Fair Play Awards टूर्नामेंट के दौरान खेल भावना को बनाये रखने के लिए टीम को सम्मान दिया जाता है

Q वर्ष 2022 में इंडियन प्रीमियर लीग के किस संस्करण का आयोजन किया गया ?

A 14वें

B 13वें

C 15वें

D 16वें

उत्तर – C

The 2022 Indian Premier League, also known as IPL 15 or for sponsorship reasons, Tata IPL 2022, was the fifteenth season of the Indian Premier League (IPL), a professional Twenty20 cricket league established by the Board of Control for Cricket in India (BCCI) in 2007.

Q वर्ष 2022 में IPL का टाइटल स्पांसर कौन है ?

A पेप्सी

B – DLF

C विवो

D - टाटा

उत्तर – D

Tata Group has replaced Vivo as the title sponsor for the IPL for the next two years. According to reports, the company has agreed to pay a whopping Rs 670 crore for the next two seasons of the IPL. This has been equally divided into Rs 355 crore each for 2022 and 2023.

Q – IPL 2022 में कुल कितने मैच खेले गए ?

A 56

B 58

C 74

D - 82

उत्तर – C

As I mentioned above that 10 teams will be the part of 15th edition of Indian Premier League, among them 74 Matches will be played, for all IPL 2022.

Q – IPL 2022 में कुल कितनी टीमों ने हिस्सा लिया ?

A 10

B 9

C 12

D - 8

उत्तर – A

IPL 2022 में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया

Q – IPL 2022 में पहला मुकाबला किन टीमों के बीच खेला गया ?

A चेन्नई सुपरकिंग्स V/S राजस्थान रॉयल्स

B कोलकाता नाईट राइडर्स V/S चेन्नई सुपरकिंग्स

C लखनऊ सुपर जायंट्स V/S गुजरात टाइटन्स

D डेल्ही कैपिटल्स V/S पंजाब किंग्स

उत्तर – B

The tournament starts with a kick-off between IPL 2021 finalists Chennai Super Kings (CSK) and Kolkata Knight Riders (KKR) at the Wankhede Stadium in Mumbai on 26th March 2022.

Q – IPL 2022 में कौन-सी टीम ने पहली बार ख़िताब को अपने नाम किया ?

A गुजरात टाइटन्स

B लखनऊ सुपर जायंट्स

C राजस्थान रॉयल्स

D रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

उत्तर – A

फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स की टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हरा दिया

गुजरात ने अपना पहला खिताब जीता

Q – IPL 2022 में कौन-सा खिलाड़ी सर्वाधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप का विजेता रहा ?

A – KL राहुल

B फाफ डू प्लेसिस

C क्विंटन डी कॉक

D जॉस बटलर

उत्तर – D

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जॉस बटलर 17 मैच में सर्वाधिक 863 रनों के साथ ऑरेंज कैप के विजेता रहे

KL राहुल ने 15 मैच में 616 रन बनाये

Q – IPL 2022 में कौन-सा गेंदबाज सर्वाधिक विकेट लेकर पर्पल कैप का विजेता रहा ?

A यजुवेंद्र चहल

B वानिंदु हसरंगा

C उमरान मलिक

D हर्शल पटेल

उत्तर – A

राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाज यजुवेंद्र चहल 17 मैच में 27 विकेटों के साथ पर्पल कैप के विजेता रहे

Q – IPL 2022 में कौन-सा खिलाड़ी अपने शानदार प्रदर्शन के लिए मोस्ट वैल्युएबल खिलाड़ी चुना गया ?

A आंद्रे रसल

B वानिंदु हसरंगा

C जॉस बटलर

D हार्दिक पांड्या

उत्तर – C

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जॉस बटलर IPL 2022 में सबसे वैल्युएबल खिलाड़ी रहे

Q – IPL 2022 के फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ़ मैच कौन रहा है ?

A हार्दिक पांड्या

B जॉस बटलर

C वानिंदु हसरंगा

D याजुवेंद्र चहल

उत्तर – A

गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या अपने आल राउंड प्रदर्शन [3-17 & 34 रन] के लिए मैन ऑफ़ मैच चुने गए

Q – IPL 2022 में इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट का पुरस्कार किसे दिया गया ?

A उमरान मलिक

B मुकेश चौधरी

C तिलक वर्मा

D महीश तीक्ष्णा

उत्तर – A

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज उमरान मलिक 14 मैच में 22 विकेट लेकर इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट रहे

Q – IPL 2022 में एकमात्र हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज कौन रहे ?

A याजुवेंद्र चहल

B वानिंदु हसरंगा

C कागिसो रबादा

D उमरान मलिक

उत्तर – A

The leg-spinner had made a splendid beginning to the 2022 version and took his very first hat-trick in IPL during the game against Kolkata Knight Riders, however, had only two wickets from the last four matches.

Q – IPL 2022 में IPL के इतिहास में रिटायर्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने ?

A हर्शल पटेल

B रोहित शर्मा

C रविचंद्रन अश्विन

D शिखर धवन

उत्तर – C

राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन LSG के विरुद्ध मुकाबले में रिटायर्ड आउट हुए

Q – IPL 2022 में किस खिलाड़ी ने पहली बार IPL के किसी संस्करण में 4 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने ?

A – KL राहुल

B जॉस बटलर

C क्विंटन डी कॉक

D संजू सेमसन

उत्तर – B

Q – IPL 2022 का फाइनल 1 लाख से अधिक दर्शकों की उपस्थिति के साथ क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक उपस्थिति वाला मैच रहा, इसका आयोजन कहाँ किया गया ?

A मुम्बई

B कोलकाता

C बेंगलुरु

D - अहमदाबाद

उत्तर – D

More than 1 Lakh cricket fans singing Vande Mataram. BCCI meanwhile created a Guinness World record during the closing ceremony of IPL 2022, by creating the largest jersey. BCCI president Sourav Ganguly, secretary Jay Shah and IPL chairman Brijesh Patel all accepted the honour during the closing ceremony.

Q – IPL 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स टीम के कप्तान कौन थे ?

A महेंद्र सिंह धोनी

B रवीन्द्र जडेजा

C ड्वायने ब्रावो

D रॉबिन उथप्पा

उत्तर – A

Ravindra Jadeja has decided to step down as Chennai Super Kings captain and has handed back the captaincy to MS Dhoni. Ravindra Jadeja has decided to step down as Chennai Super Kings (CSK) captain and has handed back the leadership role to Mahendra Singh Dhoni for the rest of Indian Premier League (IPL) 2022.

Q – IPL 2022 में किन शहरों की टीम पहली बार हिस्सा लिया ?

A जयपुर लखनऊ

B लखनऊ भोपाल

C – अहमदाबाद पुणे

D लखनऊ अहमदाबाद

उत्तर – D

A total of 10 teams will be part of IPL 2022. Lucknow Super Giants and Gujarat Titans are the two new teams that have been added to the tournament.

Q – IPL 2022 में शामिल नई टीम गुजरात टाइटन्स के कप्तान कौन थे ?

A – KL राहुल

B डेविड मिलर

C शुभमन गिल

D हार्दिक पांड्या

उत्तर – D

Gujarat Titans captain Hardik Pandya looks to cap off perception-changing season with crown.

Q – IPL 2022 में शामिल नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान कौन थे ?

A – KL राहुल

Bमनीष पाण्डेय

Cजेसन होल्डर

Dक्विंटन डी कॉक

उत्तर – A

Q – IPL 2022 के सबसे महँगे खिलाड़ी कौन रहे ?

A दीपक चाहर

B श्रेयस अय्यर

C – इशान किशन

D लियाम लिविंगस्टोन

उत्तर – C

दीपक चाहर चेन्नई 14 करोड़

श्रेयस अय्यर कोलकाता 12.25 करोड़

इशान किशन मुम्बई 15.25 करोड़

लियाम लिविंगस्टोन पंजाब 11.50 करोड़

Q - IPL के पहले संस्करण का ख़िताब किस टीम ने जीता था ?

A – राजस्थान रॉयल्स

B मुम्बई इंडियन्स

C चेन्नई सुपरकिंग्स

D कोलकाता नाइटराइडर्स

उत्तर – A

IPL was established in 2008 and currently consists of ten teams in ten cities across India.The inaugural IPL season was won by Rajasthan Royals. As of October 2021, there have been fourteen seasons of the IPL tournament. The latest season was conducted with Chennai Super Kings winning the fourth title.

Q - किस टीम ने सर्वाधिक बार IPL का खिताब जीता है ?

A चेन्नई सुपरकिंग्स

B मुम्बई इंडियन्स

C राजस्थान रॉयल्स

D रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

उत्तर – B

मुम्बई इंडियन्स की टीम सर्वाधिक 5 बार [2013, 2015, 2017, 2019, 2020] विजेता रही है

मुम्बई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा सबसे सफल कप्तान हैं

Q - IPL में एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड किस खिलाड़ी के पास है ?

A क्रिस गेल

B रोहित शर्मा

C इशान किशन

D बी डिविलियर्स

उत्तर – A

वेस्ट इंडीज के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल एक पारी में सर्वाधिक छक्कों के साथ IPL के इतिहास में सर्वाधिक छक्के [357] लगाने वाले खिलाड़ी हैं

Q - IPL के इतिहास में 3 बार हैट्रिक लेने वाले एकमात्र गेंदबाज कौन हैं ?

A लक्ष्मीपति बालाजी

B अमित मिश्रा

C लासिथ मलिंगा

D रोहित शर्मा

उत्तर – B

Amit Mishra has the most number of IPL hat-tricks in the history of IPL as he has got 3 hat-tricks to his name.

Q - IPL के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन है ?

A विराट कोहली

B डेविड वार्नर

C रोहित शर्मा

D मार्टिन गप्टिल

उत्तरविराट कोहली

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली 6624 रनों के साथ सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं

Q - IPL के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं ?

A अमित मिश्रा

B रविचंद्रन अश्विन

C लासिथ मलिंगा

D ड्वायने ब्रावो

उत्तर – D

वेस्ट इंडीज के पूर्व आल-राउंडर ड्वायने ब्रावो 183 विकेटों के साथ IPL के सबसे सफल गेंदबाज हैं

 

IPL 2022 Teams, Owner, Captain & Coach


Print Friendly and PDF

Post a Comment

0 Comments