Latest Post

10/recent/ticker-posts

2014-2020 Central Government Scheme | सरकारी योजनायें

नमस्कार दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है |इस लेख में RRB NTPC परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण टॉपिक के तहत GST 2014 से 2020 के बीच केंद्र सरकार द्वारा लांच  सभी योजनाओ के बारे में डिस्कस करेंगे |इस लेख की PDF आप नीचे दिए गए प्रिंट बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं |

1 - MPLADS योजना

23 दिसम्बर 1993 को ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत लांच किया गया था |

अक्टूबर 1994 से सांख्यिकी कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय द्वारा संचालित

1993-94 में प्रत्येक सांसद को विकास कार्यों के लिए प्रत्येक वर्ष 5 लाख आवंटित, 1998-99 में 2 करोड़ 2011-12 में बढाकर 5 करोड़ किया गया

15%, SC क्षेत्र 7.5%, ST क्षेत्र के विकास में खर्च


2 - राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन

12 अप्रैल, 2005 को ग्रामीण आबादी, विशेष तौर से कमजोर वर्ग के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए लांच

वर्ष 2013 में National Rural Health Mission & National Urban Health Mission का विलय करके राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन लांच


3 - इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्ध पेंशन योजना

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता योजना के नाम से 1995 में शुरुआत

योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध व्यक्तियों को 600 से 1000 रूपये की मासिक पेंशन

2007 में नाम बदलकर Indira Gandhi Old Age Pension Scheme किया गया


4 - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

PM नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से लांच

BPL परिवार की महिलाओं को कम दाम पर LPG सिलेंडर प्रदान करने के लिए

पेट्रोलियम प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा कार्यान्वयन


5 - PM कृषि सिंचाई योजना

PM मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति द्वारा 1 जुलाई 2015 को मंजूरी

50 हज़ार करोड़ रूपये की निधि के साथ 2015-16 से 2019-20 यानिकि 5 वर्षों के लिए लांच

कृषि उत्पादकता को बढ़ावा देने के लिए हर खेत को जल मोटो के साथ शुरुआत

6 - मनरेगा योजना

MNREGA – Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act, 2005

2 फ़रवरी 2006 को आन्ध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले से शुरुआत 1 अप्रैल 2008 से शेष भारत में लागू

1991 में पहली बार बार भारत के 9वें PM PV नरसिम्हा राव द्वारा प्रस्तावित

ग्रामीण क्षेत्रों में न्यूनतम 100 दिन काम की गारंटी


7 - ऑपरेशन ग्रीन योजना

2018-19 के केन्द्रीय बजट में 500 करोड़ के बजट के साथ घोषित

खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के तहत टमाटर, प्याज आलू की आपूर्ति को स्थिर रखने के लिए लांच

भारत में दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए चलाये गए ऑपरेशन फ्लड की तर्ज पर लांच


8 - आयुष्मान भारत योजना

PM-JAY – Ayushman Bharat PM Jan Arogya Yojana

PM नरेन्द्र मोदी द्वारा 23 सितम्बर 2018 को झारखण्ड के रांची से विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना लांच

10 करोड़ परिवारों को सेकेंडरी टर्शियरी प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए 5 लाख तक का बीमा कवर


9 - नमामि गंगे योजना

केन्द्रीय जल संसाधन, नदी विकास गंगा कायाकल्प मंत्रालय द्वारा 10 जुलाई 2014 को लांच

2020 तक गंगा नदी को प्रदुषण मुक्त करने पुनर्जीवित करने के लिए लांच


10 - उडान योजना [उड़े देश का आम नागरिक]

अक्टूबर 2016 में नई दिल्ली से लांच

PM मोदी द्वारा अधिकारिक रूप से 27 अप्रैल, 2017 को शिमला से लांच

हवाई जहाज से 1 घंटे हेलीकाप्टर से 30 मिनट की यात्रा के लिए अधिकतम 2500 पर व्यक्ति किराया


11 - सांसद आदर्श ग्राम योजना

जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर 11 अक्टूबर 2014 को लांच

सभी सांसदों को एक गाँव को गोद लेकर उसके विकसित करने के उद्देश्य से लांच

PM मोदी द्वारा वाराणसी का जयापुर गाँव गोद लिया गया

2016 तक 1 2019 तक 3 गाँव को विकसित करना

12 - प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

परिवार स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत वर्ष 2003 में घोषित योजना

देश भर में गुणवत्ता पूर्ण स्वास्थ्य सेवाओ की पहुँच के लिए

विभिन्न राज्यों सरकारी मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड करने नए AIIMS की 


13 - PM भारतीय जनऔषधि योजना

PM नरेन्द्र मोदी द्वारा 1 जुलाई 2015 में घोषणा

योजना के तहत PM जनऔषधि केंद्र के माध्यम से कम दाम पर जेनेरिक दवाओ का वितरण

रसायन उर्वरक विभाग के तहत फार्मास्यूटिकल विभाग द्वारा संचालित


14 - प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना

9 मई 2015 को कोलकाता से PM मोदी द्वारा लांच

330 रूपये की वार्षिक प्रीमियम के साथ 18 से 50 वर्ष की आयु के लोगों के लिए लांच

55 वर्ष से पूर्व आकस्मिक निधन पर नामित व्यक्ति को 2 लाख का बीमा कवर


15 - भारतमाला योजना

24 अक्टूबर 2017 को सड़क, हाईवे परिवहन मंत्रालय के तहत लांच

योजना के तहत 83000 किमी सड़क निर्माण का लक्ष्य


16 - PM कर्मयोगी मानधन योजना

केन्द्रीय बजट 2019-20 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा योजना की घोषणा 5 जुलाई 2019 को लांच

योजना के तहत GST पंजीकृत 1.5 करोड़ के वार्षिक टर्नओवर वाले व्यापारियों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हज़ार रूपये की मासिक पेंशन प्रदान करने के लिए शुरुआत

आयु सीमा 18 से 40 वर्ष


17 - सुकन्या समृद्धि योजना

PM मोदी द्वारा हरियाणा के पानीपत से 22 जनवरी 2015 को बेटी बचावो बेटी पढाओ के तहत लांच

लड़कियों की उच्च शिक्षा विवाह के लिए एक लघु बचत योजना

लड़की की जन्म से 10 वर्ष की आयु तक न्यूनतम 250 रूपये के मासिक प्रीमियम के साथ शुरुआत

18 वर्ष की आयु के बाद 50% राशि निकालने की सुविधा

18 - प्रधानमंत्री आवास योजना

25 जून, 2015 को “Housing for All” मोटो के साथ लांच

2022 तक सभी को आवास प्रदान करना

ग्रामीण विकास मंत्रालय आवास तथा शहरी विकास मंत्रालय की पहल


19 - सम्पदा/PM किसान सम्पदा योजना

SAMPADA – Scheme for Agro-Marine Processing & Development of Agro-Processing Custers

वर्ष 2016 में खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के तहत वर्ष 2016-20 तक के लिए 6000 करोड़ के बजट के साथ लांच

3 मई 2017 को नाम बदला गया

मेगा फ़ूड पार्क का निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना


20 - कुसुम योजना

KUSUM – किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान

वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट में घोषणा

किसानो को खेतों की सिंचाई के लिए सोलर प्लेट उससे चलने वाले पम्प का वितरण

2022 तक के लिए संचालित


21 - प्रधानमंत्री वय वंदना योजना

21 जुलाई 2017 को तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा लांच

60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के निवेश के लिए लांच

न्यूनतम 1.5 लाख से अधिकतम 15 लाख तक का निवेश

निवेश की राशि पर 10 वर्षों तक 8% का इंटरेस्ट

31 मार्च 2020 से बढाकर 31 मार्च 2023 तक किया गया


22 - PM श्रम योगी मानधन योजना

वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में घोषणा 15 फ़रवरी 2019 को लांच

असंगठित क्षेत्र के 18 से 40 वर्ष आयु के 15000 प्रति माह से कम कमाई वाले श्रमिकों को पेंशन प्रदान करने के लिए शुरुआत

55 रूपये से लेकर 200 रूपये का मासिक प्रीमियम तथा 60 वर्ष की आयु के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन


23 - प्रधानमंत्री मुद्रा योजना

MUDRA – Micro Units Development Refinance Agency

न्यूनतम 12% की ब्याज दर पर स्वरोजगार छोटे उद्यमों को ऋण प्रदान करने के लिए 8 अप्रैल, 2015 को लांच

3 श्रेणी

1 शिशु ऋण 50 हज़ार तक

2 किशोर ऋण 50 हज़ार से 5 लाख तक

3 तरुण 5 से 10 लाख तक


24 - बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना

PM मोदी द्वारा 22 जनवरी 2015 को हरियाणा के पानीपत से लांच

महिला बाल विकास मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल

लिंगानुपात लैंगिक भेदभाव को कम करने के लिए लांच

माधुरी दीक्षित साक्षी मलिक ब्रांड अम्बेसडर

25 - प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना

कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय द्वारा 15 जुलाई 2015 को लांच

वर्ष 2020 तक 1 करोड़ युवाओ को कौशल के लिए ट्रेनिंग देकर रोजगार के योग्य बनाना

26 - सौभाग्य योजना

SAUBHAGYA – PM Sahaj Bijli Har Ghar Yojna

25 सितम्बर, 2017 को PM नरेन्द्र मोदी द्वारा दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर दिल्ली में लांच

2011 की सामाजिक-आर्थिक गणना के तहत पात्र व्यक्तियों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देना

जुलाई, 2015 दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना


27 - प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

PM मोदी द्वारा दुर्घटना बीमा के रूप में 8 मई 2015 को कोलकाता से लांच

12 रूपये के वार्षिक प्रीमियम के साथ 18 से 70 वर्ष की आयु के व्यक्तियों के लिए

मृत्यु या स्थायी डिसेबिलिटी पर 2 लाख आंशिक डिसेबिलिटी पर 1 लाख रूपये दिए जाने का प्रावधान


28 - PM किसान सम्मान निधि योजना

अंतरिम बजट 2019 में घोषणा PM नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से 24 फ़रवरी, 2019 को लांच

योजना के तहत किसानो को वर्ष में 3 किश्तों में 6000 रूपये की वित्तीय सहायता

कृषि किसान कल्याण मंत्रालय के अधीन संचालित


29 - प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना

मातृत्व सहयोग योजना का नाम बदलकर 1 जनवरी, 2017 को महिला बाल विकास मंत्रालय द्वारा लांच

गर्भवती महिलाओ को पहले बच्चे के लिए 6 हज़ार रूपये की वित्तीय सहायता

5000 रूपये 3 किश्तों में 1000 बच्चे के जन्म के बाद

न्यूनतम आयु 19 वर्ष


30 - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

13 जनवरी, 2016 को मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से PM फसल बीमा योजना लांच

2010 में लांच योजना संसोधन के बाद पुनः लांच

33% से अधिक फसलों के नुकसान होने पर किसानों के लिए मुआवजे का प्रावधान

रबी की फसल के लिए 1.5%, खरीफ की फसल के लिए 2% वाणिज्यिक फसलों के लिए 5% प्रीमियम देय


31 - दीनदयाल स्पर्श योजना

SPARSH – Scholarship for Promotion of Aptitude & Research in Stamps as a Hobby

राज्य संचार मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा डाक टिकट संग्रह को बढ़ावा देने के लिए 3 नवम्बर, 2017 को लांच

डाक टिकट संग्रह को हॉबी चुनने वाले कक्षा 5 से 9 तक छात्रों को 500 रूपये प्रति माह छात्रवृत्ति


32 - मिशन इन्द्रधनुष

25 दिसम्बर, 2014 को स्वास्थ्य मंत्री JP नद्दा द्वारा अटल जी के जन्मदिवस के अवसर पर लांच

वर्ष 2020 तक दिफ्थिरिया, काली खांसी, खसरा, hepetitis-B, पोलियो, टिटनस तपेदिक के लिए टीकाकरण

50% से कम टीकाकरण वाले 201 जिलों में शुरुआत

हाल ही में मिशन इन्द्रधनुष 3.0 में लांच किया गया

33 - सघन मिशन इन्द्रधनुष

PM नरेन्द्र मोदी द्वारा 8 अक्टूबर, 2017 को गुजरात राज्य से लांच

दो वर्ष से कम आयु गर्भवती महिलाओ के लिए शुरुआत

2 दिसम्बर, 2019 को मिशन इन्द्रधनुष 2.0 की शुरुआत

7 उपर्युक्त मनिनजाईटिस के लिए टीकाकरण का लक्ष्य


34 - अटल पेंशन योजना

PM मोदी द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को पेंशन प्रदान करने के लिए 9 मई 2015 को लांच

18 से 40 वर्ष के लोगों के लिए लांच

निवेश के आधार पर 60 वर्ष की आयु के बाद 1000 से 5000 रूपये तक की पेंशन का प्रावधान


35 - स्वच्छ भारत अभियान

आवास शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को लांच

नारा एक कदम स्वच्छता की ओर

उद्देश्य महात्मा गाँधीजी के जन्म के 150वीं वर्षगांठ तक भारत को स्वच्छ खुले खुले में शौच मुक्त बनाना

दूसरा चरण 2020 से 2025 तक


36 - स्मार्ट सिटी मिशन

25 जनवरी, 2015 को भारत के 100 शहरों को विकसित करने के लिए PM नरेन्द्र मोदी द्वारा लांच

केन्द्रीय आवास शहरी विकास मंत्रालय द्वारा कार्यान्वयन

पहला शहर भुबनेश्वर 100वाँ शिलोंग

5 सूची में शहरों के नाम जारी


37 - प्रधानमंत्री जन-धन योजना

मेरा खाता भाग्य विधाता नारे के साथ 28 अगस्त 2014 को लांच

10 वर्ष के अधिक आयु के लोगों के लिए जीरो बैलेंस खाता खोलने की सुविधा

लांच के दिन 1.5 करोड़ खाता खोले गए

5000 की ओवरड्राफ्ट 1 लाख बीमा कवर


38 - राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना

1 अप्रैल, 2008 को श्रम रोजगार मंत्रालय द्वारा शुरुआत किन्तु 1 अप्रैल, 2015 से स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित

योजना के तहत BPL परिवारों को स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना

स्मार्ट स्वास्थ्य कार्ड जारी मेडिकल केयर के प्रत्येक परिवार को 30 हज़ार रूपये का अनुदान


39 - प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना

PM नरेन्द्र मोदी द्वारा झारखण्ड की राजधानी रांची से 12 सितम्बर 2019 को लांच

कृषि किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा LIC इंडिया के साथ संचालित

18 से 40 वर्ष के किसानो को आयु के अनुसार 55 से 200 रूपये के प्रीमियम के साथ जुड़ने की सुविधा

60 वर्ष के बाद 3000 रूपये की मासिक पेंशन


40 - PM ग्रामीण सड़क विकास योजना

लांच 15 अगस्त, 2000

एक केंद्र प्रायोजित योजना जिसे तत्कालीन PM अटल बिहारी बाजपेयी जी ने लांच किया था

गाँवों को बेहतर सड़क मार्ग से जोड़ने के उद्देश्य से लांच

41 - AMRUT योजना

AMRUT – Atal Mission for Rejuvenation & Urban Transformation

1 लाख से अधिक जनसंख्या वाले 500 शहरों को क्वालिटी ऑफ़ लाइफ को बेहतर बनाने के लिए 24 जून, 2015 को लांच किया

राजस्थान योजना के तहत वार्षिक एक्शन प्लान देने वाला पहला राज्य


42 - भारत-नेट योजना

BHARATNet – Bharat Broadband Network Limited

वर्ष 2011 में 200 बिलियन रूपये के निवेश के साथ 2 लाख ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड कनेक्शन से जोड़ने के लिए National Optical Fibre Network लांच

25 फ़रवरी 2012 को दूरसंचार विभाग द्वारा भारतनेट की स्थापना


43 - PM वाणी योजना

PM-WANI – PM Wi-Fi Access Network Interface

लोकल किराना दुकानों तथा अन्य स्थानों पर wi-fi की सुविधा देने लिए 9 दिसम्बर 2020 को घोषित


44 - श्यामाप्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रुर्बन मिशन[NRUM]

PM नरेन्द्र मोदी द्वारा छत्तीसगढ़ के राजनांद जिले से शुरुआत

3 वर्षों में 300 रुर्बन क्लस्टर के विकास का लक्ष्य


45 - प्रधानमंत्री अन्नदाता सुरक्षा योजना

12 सितम्बर 2018 को किसानो को उनकी पैदावार का उचित मूल्य दिलाने के लिए शुरुआत


46 - सागरमाला योजना

31 जुलाई 2015 को लांच किया गया

भारत सरकार द्वारा भारत के राष्ट्रीय जलमार्ग समुद्र तट के जरिये लॉजिस्टिक्स सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए शुरुआत

पोर्ट को आधुनिक बनाना, पोर्ट की क्षमता बढ़ाना आदि


47 - स्टैंड अप इंडिया योजना

वित्त मंत्रालय द्वारा 5 अप्रैल, 2016 को लांच

महिला, OBC, SC/ST उद्यमियों को रोजगार के लिए 10 लाख से 1 करोड़ तक का ऋण प्रदान करने के लिए


48 - PM गरीब कल्याण अन्न योजना

मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी के मध्यनज़र योजना लांच

योजना के तहत 80 करोड़ भारतीय को अप्रैल 2020 से लेकर नवम्बर 2020 तक मुफ्त अनाज का वितरण

प्रति सदस्य 5 किग्रा गेंहू या चावल का वितरण


49 - प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना

24 अप्रैल 2020 को पंचायती राज दिवस 2020 के अवसर पर PM नरेन्द्र मोदी द्वारा लांच

ग्रामीण क्षेत्रों में मकान मालिको को उनके अधिकार संबंधित संपत्ति कार्ड का वितरण

2020 से 2024 तक पूरे देश में लागू करने का लक्ष्य

50 - -नाम पहल

14 अप्रैल 2016 को लांच

National Agriculture Market कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

1000 कृषि मंडियों को जोड़े जाने का लक्ष्य, सरकार द्वारा e-NAM से जुड़ने के लिए मंडियों को 30 लाख का अनुदान


51 - PM ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान

8 फ़रवरी, 2017 को PM ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान को मंजूरी

वर्ष 2020 तक 40% ग्रामीण परिवारों में से 1 सदस्य मार्च 2019 तक 6 करोड़ ग्रामीण परिवारों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाने का लक्ष्य


52 - प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

कालाधन रखने वालों के लिए 17 दिसम्बर 2016 को लांच

कालेधन पर 50% टैक्स 25% बिना ब्याज के 4 वर्ष तक बैंक में जमा


53 - स्किल इंडिया मिशन

PM नरेन्द्र मोदी द्वारा 15 जुलाई, 2015 को नई दिल्ली से कौशल विकास उद्यमिता मंत्रालय के तहत लांच

2022 तक 30 करोड़ युवाओ के कौशल विकास का लक्ष्य

सचिन तेंदुलकर प्रियंका चोपड़ा ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त


54 - विरासत शहर विकास संवर्धन योजना

HRIDAY – National Heritage City Development & Augmentation Yojana

500 करोड़ रूपये के बजट के साथ 21 जनवरी 2015 को लांच

13 शहरों के शहरी प्लानिंग को साथ लाने, आर्थिक विकास विरासत के संरक्षण के लिए

शहर अजमेर, अमरावती, द्वारका, मथुरा, पुरी, वाराणसी, गया, वेल्लोर, वारंगल, अमृतसर, कांचीपुरम, वेलान्कन्नी बादामी


55 - डिजिटल इंडिया योजना

20 अगस्त 2014 को मंजूरी 1 जुलाई 2015 को लांच

Power to Empower मोटो के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स IT मंत्रालय द्वारा लांच

9 स्तंभों का विकास सार्वजनिक इन्टरनेट, -क्रांति सेवाओं की डिलीवरी, रोजगार, -प्रशासन आदि के लिए शुरुआत


56 - मेक इन इंडिया

वित्त मंत्रालय द्वारा भारत में निर्माण को बढ़ावा देने के लिए 25 सितम्बर 2014 को लांच

वर्ष 2020 तक भारत की GDP में विनिर्माण के क्षेत्र की हिस्सेदारी 16% से बढाकर 25% करना


57 - राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट, 2013 द्वारा शुरुआत

सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा चावल 3/kg गेंहू 2/kg के अनुसार 5 किग्रा अनाज का वितरण


58 - प्रसाद योजना

PRASAD – Pilgrimage Rejuvenation & Spiritual Augmentation Drive

भारत में प्रमुख तीर्थस्थानों के विकास के लिए पर्यटन मंत्रालय द्वारा वर्ष 2014-15 में शुरुआत


59 - अन्त्योदय अन्न योजना

तत्कालीन खाद्य प्रसंकरण मंत्री शांता कुमार द्वारा 25 दिसम्बर, 2000 को लांच

राजस्थान लागू करने वाला पहला राज्य

योजना के तहत BPL परिवारों को माह में 35 किग्रा अनाज [3 रूपये/किग्रा की दर से चावल 2 रूपये/किग्रा की दर से गेंहू]


60 - प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना

22 जनवरी 2019 को प्रवासी भारतियों के लिए लांच

योजना के तहत 45-65 वर्ष आयु के प्रवासी भारतियों को वर्ष में 2 बार भारत के धार्मिक तीर्थ स्थलों के यात्रा की सुविधा दी जाएगी

24 जनवरी 2019 को वाराणसी से शुरुआत


61 - मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना

भारत सरकार द्वारा 19 फ़रवरी 2015 को लांच

किसानो की फसल उत्पादकता को बढ़ाने के लिए मिट्टी की जाँच के बाद soil कार्ड जारी


62 - अटल भूजल योजना

PM नरेन्द्र मोदी द्वारा अटल जी के जन्मदिवस के अवसर पर 25 दिसम्बर 2019 को लांच

वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2022-23 तक विश्व बैंक की सहायता से लागू

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा कर्नाटक में भूजल स्तर में सुधार के लिए लांच


63 - प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना

1 जून 2020 को लांच

योजना के तहत स्ट्रीट वेंडर को अधिकतम 10 हज़ार रूपये का कोलैटरल फ्री ऋण

Post a Comment

0 Comments