1 - विश्व का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार “नोबल” किस वर्ष पहली बार दिया गया ? World's most prestigious award "Noble" was given for
the first time in which year?
उत्तर – 1901
वर्ष 1901 में पहली बार नोबेल पुरस्कारों का वितरण किया गया था
2 - “अल्फ्रेड नोबल” ने इनमे से किसका आविष्कार किया था ? Which of the following was invented by "Alfred
Noble"?
उत्तर – डायनामाईट
अल्फ्रेड नोबेल ने विस्फोटक डायनामाईट का अविष्कार किया था
3 - “नोबल पुरस्कार” का वितरण प्रत्येक वर्ष किस दिन दिया जाता है ? "Nobel Prize" is distributed on which day each year ?
उत्तर – 10 दिसंबर
अल्फ्रेड नोबेल की पुण्यतिथि के अवसर पर नोबेल पुरस्कारों का 10 दिसंबर को वितरण किया जाता है
4 - “शांति” के क्षेत्र मे नोबल पुरस्कार कहाँ दिया जाता है ? Where is the Nobel
Prize awarded in the field of "peace"?
उत्तर – ओस्लो, नॉर्वे
चिकित्सा, रसायन, भौतिकी, अर्थशास्त्र व साहित्य के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम जबकि शांति के क्षेत्र में नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में दिया जाता है
6 - विश्व के सबसे प्रतिष्ठित नोबल पुरस्कारों के लिए दी जाने वाली पुरस्कार राशि को बढाकर कितने डॉलर किया गया ? How many dollars were
increased to the prize money given for the world's most prestigious Nobel
Prizes?
उत्तर - $110000
अल्फ्रेड नोबेल की स्मृति में 1901 में पहली बार नोबेल पुरस्कार दिए गए थे
शुरुआत में पुरस्कार राशि 150000 स्वीडिश क्रोना
वर्तमान में 9 मिलियन SEK थी जिसे बढाकर 10 मिलियन SEK किया गया
राशि के साथ 200 ग्राम का सोने का पदक व प्रशस्ति पत्र भी दिया जाता है
7 - वर्ष 2020 के लिए किसे “साहित्य” के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा ? Who
will be awarded the Nobel Prize in the field of "literature" for the
year 2020?
उत्तर – लुईस ग्लुक
स्वीडिश अकादमी, स्टॉकहोम द्वारा विजेता की घोषणा की गई
अमेरिकी की कवि लुईस ग्लुक को उनके शानदार काव्य की आवाज व बिना गलती काव्य पाठ के लिए पुरस्कार दिया जायेगा
लुईस ग्लुक पुलित्जर पुरस्कार विजेता कवियित्री
साहित्य में पहला नोबेल - Sully Prudhomme[फ़्रांस]
8 - वर्ष 2020 के लिए
“रसायन शास्त्र” के क्षेत्र में किसे नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ? Who
will be awarded the Nobel Prize in the field of "Chemistry" for the
year 2020?
उत्तर – एमैनुअल कारपेंतियर व जेनिफर A दोदना
जीनोम एडिटिंग के तरीके “CRISPR-Cas9 DNA” के विकास के लिए पुरस्कार
इमैनुअल चारपेन्तियर[Emmanuelle Charpentier] फ़्रांस जबकि जेनिफर [Jennifer A Doudna] अमेरिका की नागरिक
स्वीडिश अकादमी ऑफ़ साइंसेज द्वारा विजेताओ की घोषणा
9 - वर्ष 2020 के लिए “भौतिक विज्ञान” के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जायेगा ? Who
will be awarded the Nobel Prize in the field of "Physics" for the
year 2020?
उत्तर – रोजर पेनरोज, रीनहार्ड गेंजल व एंड्रिया घेज
ब्रिटेन के रोजर
पेनरोज को सापेक्षिकता के सिद्धांत के माध्यम से ब्लैक होल की उत्पत्ति के पूर्वानुमान के लिए
जर्मनी की रीनहार्ड
गेंजल व अमेरिका के एंड्रिया
घेज को गैलेक्सी के केंद्र में विशालकाय कॉम्पैक्ट ऑब्जेक्ट की खोज के लिए
भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल रॉयल अकादमी ऑफ़ साइंसेज, स्टॉकहोम द्वारा
10 - वर्ष 2020 में “चिकित्सा विज्ञान” के लिए नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा ? Who
will be awarded the Nobel Prize for "medical science" for the year
2020?
उत्तर – हार्वे J अल्टर, चार्ल्स M राइज व माइकल ह्यूटन
वर्ष 2020 के लिए अमेरिका के हार्वे
जे अल्टर, अमेरिका के चार्ल्स
एम राइस
व ब्रिटेन के माइकल
ह्यूटन को Physiology के लिए नोबेल पुरस्कार
हेपेटाइटिस C वायरस की खोज के लिए पुरस्कार
कैरोलिन्सका संस्थान, स्टॉकहोम द्वारा विजेताओ का चयन
अवार्ड – 10 मिलियन स्वीडिश क्रोन
11 - वर्ष
2020 के लिए “अर्थशास्त्र” के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जायेगा ? Who will be awarded the Nobel Prize in the field of
"Economics" for the year 2020?
उत्तर – पॉल R मिल्ग्रोन व रॉबर्ट बी विल्सन
दोनों अर्थशास्त्रियों को नीलामी सिद्धांत में सुधार व नीलामी के नए तरीको का अविष्कार करने के लिए पुरस्कार
पॉल व रॉबर्ट अमेरिका के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय में कार्यरत
1969 में पहली बार अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कारों का वितरण
उत्तर – जॉन बी गुडइनफ
जापान के जॉन गुडइनफ को वर्ष
2019 में रसायन के क्षेत्र में 97 वर्ष की आयु में नोबेल पुरस्कार मिला था
13 - सबसे कम उम्र मे प्रतिष्ठित नोबल पुरस्कार किसे मिला है ? Who has got the youngest prestigious Nobel Prize?
उत्तर – मलाला युसूफजई
पाकिस्तान की मलाला युसूफजई को वर्ष 2014 में शांति के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला था
14 - “रबीन्द्रनाथ टैगोर” को उनकी किस रचना के लिए
1913 मे साहित्य के क्षेत्र मे नोबल पुरस्कार मिला था ? "Rabindranath Tagore" received the Nobel Prize in the
field of literature in 1913 for his work.
उत्तर – गीतांजलि
15 - इनमे मे किसे दो किसे दो क्षेत्रों के लिए नोबल पुरस्कार मिला है ? Who among them has received the Nobel Prize for two fields?
उत्तर – मैरी क्यूरी
भौतिकी – 1903 – रेडियोऐक्टिविटी
रसायन – 1911 – शुद्ध रेडियम निष्कर्षण
16 - इनमे से किसे नोबल पुरस्कार के साथ भारत रत्न भी मिला हुआ है ? Which of these has received the Bharat Ratna with the Nobel
Prize?
उत्तर – CV रमन, मदर टेरेसा व अमर्त्य सेन
17 - शान्ति के क्षेत्र मे अमर्त्य सेन को नोबल पुरस्कार किस वर्ष मिला ? In which year Amartya
Sen received the Nobel Prize in the field of peace
उत्तर – 2014
18 - इनमे से किस क्षेत्र मे नोबल पुरस्कार नहीं दिया जाता है? In which of the following fields Nobel Prize is not given?
उत्तर – गणित
19 - अर्थशास्त्र के क्षेत्र में पहली बार नोबेल पुरस्कार किस वर्ष दिया गया था ? Which Year Nobel Prize in the field of Economics were awarded ?
उत्तर – 1969
1969 में पहली बार नॉर्वे के Ragnar Frisch व नीदरलैंड के Jan Tinbergen को संयुक्त रूप से अवार्ड
20 - एक श्रेणी में अधिकतम कितने लोगों को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया जा सकता है ? How many people can be awarded the Nobel Prize in Single
category?
उत्तर – 3
अधिकतम 3 लोगो को 1 श्रेणी में एक या अलग-अलग क्षेत्र योगदान के लिए दिया जा सकता है
21 - भारतीय मूल के किस वैज्ञानिक को चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार दिया गया था ? Name of the Indian Born Scientist who won the Nobel Prize in
the Field of Medicine ?
उत्तर – हरगोविंद खुराना
हरगोविंद खुराना को वर्ष 1968 में नोबेल पुरस्कार दिया गया था
Genetic Code & its function in Protein Synthesis पर कार्य के लिए
22 - इनमे से किस वैज्ञानिक को भौतिकी के क्षेत्र में 2 बार नोबेल पुरस्कार से समानित किया गया है ? Name
of the Nobel Laureate who has been awarded the Nobel prize in Physics twice ?
उत्तर – जॉन बरदीन
अमेरिका के जॉन बर्दीन को 1956 में ट्रांजिस्टर के अविष्कार के लिए व 1972 में Theory
of Conventional Superconductivity के लिए पुरस्कार मिला
नोबेल व भारतीय
सबसे पहले वर्ष 1913 में रवीन्द्रनाथ टैगोर जी को मिला था
0 Comments