जय हिन्द दोस्तों, kvguruji.in पर आप सभी का स्वागत है, इस पोस्ट में आज हम आपके लिए Topic Wise Current Affairs के अंतर्गत विभिन्न अख़बारों जैसे द हिन्दू, लाइव मिन्ट, बिजनेस स्टैण्डर्ड, इकनोमिक टाइम्स, पत्र सुचना कार्यालय [PIB] से चुन कर जनवरी से सितम्बर 2020 के बीच भारत व अन्य देशों द्वारा लांच की गई मिसाइल से संबंधित के करेंट अफेयर्स प्रस्तुत कर रहें हैं | करेंट अफेयर्स की यह सीरिज SSC CGL, CHSL, CPO, Railway Group D, State PCS, Bank PO, Bank Clerk, RRB NTPC व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए उपयोगी होगी
Topic-Wise Current Affairs - Click Here
मिसाइल क्या है
मिसाइल एक प्रकार का अस्त्र है, जिसे प्रक्षेपित करके दूर स्थित किसी लक्ष्य को निशाना बनाया जाता है
मिसाइल को उसके गुण के आधार पर 3
श्रेणियों में वर्गीकृत कर सकते हैं
1 -गति नियंत्रण के आधार पर
2 –मारक क्षमता के आधार पर
3 -उपयोग की प्रकृति के आधार पर
बैलिस्टिक मिसाइल राकेट के टेक्नोलॉजी पर आधारित यानि की ईंधन को जलाने के लिए वायुमंडल के आवश्यकता नहीं होती है
45 डिग्री के कोण पर प्रक्षेपण व री-इंट्री व्हीकल्स के रूप में वर्गीकृत
रेंज के आधार पर वर्गीकरण
1 –
छोटी दूरी [Short
Range] – Range less than 1000km
2
– मध्यम दुरी [Medium
Range] – Range between 1000-3000km
3
- मध्यवर्ती दुरी [Intermediate
Range] – Range [3000-5000km]
4 –
अंतरमहाद्वीपीय [ICBM]
– Range [More than 5000km]
क्रूज मिसाइल
क्रूज मिसाइल जेट टेक्नोलॉजी पर आधारित यानिकि ईंधन के दहन के लिए वायुमंडल के ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है
क्रूज की मारक क्षमता बैलिस्टिक मिसाइल से कम होती है और यह पृथ्वी के सामानांतर उडती है
गति के आधार पर 3 भागों में वर्गीकृत कर सकते हैं
1 –
सबसोनिक क्रूज मिसाइल
2 –
सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल
3 –
हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल
सब-सोनिक मिसाइल
सब सोनिक मिसाइल की गति ध्वनि की गति से कम होती है व मारक क्षमता लगभग 1000 किमी तक हो सकती है
दागो व भूल जाओ के सिद्धांत पर आधारित तथा पथ Tree
Top Trajectory पर आधारित
रडार से इन्हें डिटेक्ट किया जा सकता है
उदाहरण – DRDO द्वारा विकसित निर्भय मिसाइल इसका उदाहरण
सुपर-सोनिक मिसाइल
गति 2
से 5 मैक तक होती है तथा दागो व भूल जाओ के सिद्धांत पर आधारित है
उदहारण - ब्रह्मोस
हाइपर सोनिक मिसाइल
गति 5
से 8 मैक होती है
रूस द्वारा निर्मित अवनगार्ड दुनिया का पहला हाइपर-सोनिक मिसाइल है
मिसाइल के उपयोग के आधार पर वर्गीकरण
1 - सतह से सतह पर मार करने वाली [Surface to Surface Missile]
2 – सतह से वायु में मार करने वाली [Surface to Air Missile]
3 – वायु से सतह पर मार करने वाली [Air to Surface Missile]
4 – वायु से वायु में मार करने वाली [Air to Air Missile]
5 – सतह से जल में मार करने वाली [Surface to Sea Missile]
6 – जल से जल में मार करने वाली [Sea to Sea Missile]
7 – एंटी-टैंक मिसाइल [Anti Tank Missile]
1 -
सितम्बर 2020 में, “रक्षा
अनुसन्धान व विकास संगठन” के किस राज्य में “लेजर
गाइडेड एंटी
टैंक मिसाइल” का सफल परीक्षण किया ? In
September 2020, in which state of the "Defense Research and Development
Organization" successfully test-fired the "Laser Guided Anti-Tank
Missile"?
उत्तर – महाराष्ट्र
DRDO द्वारा Main Battle Tank के द्वारा महाराष्ट्र के अहमदनगर में स्थित Armoured Corps Centre & School से परीक्षण
DRDO द्वारा High Energy Materials Research Lab के साथ मिलकर आधुनिक टैंक को नष्ट करने के लिए निर्मित
ATGM मिसाइल की रेंज – 4 किमी
DRDO
मुख्यालय – नई दिल्ली
अध्यक्ष – G सतीश रेड्डी
2 -
DRDO द्वारा किस राज्य में “ABHYAS-
High Speed Expandable Aerial Target” ड्रोन का सफल परीक्षण किया गया ? In
which state DRBO successfully tested the "ABHYAS- High Speed Expandable
Aerial Target" drone?
उत्तर – ओडिशा
ओडिशा के बालासोर टेस्ट रेंज में ABHYAS-HEAT का सफल परीक्षण
ABHYAS-HEAT, DRDO की Aeronautical
Development Establishment द्वारा निर्मित व डिजाईन
अभ्यास ड्रोन का विभिन्न प्रकार के मिसाइल सिस्टम के लिए उपयोग
DRDO के अन्य ड्रोन – भारत, रुस्तम
3 -
भारत ने किस राज्य में सुपरसोनिक क्रुज मिसाइल “ब्रह्मोस” का सफल परीक्षण किया ? In
which state did India successfully test the supersonic cruise missile "BrahMos"?
उत्तर – ओडिशा
DRDO द्वारा BrahMos Aerospace के साथ मिलकर इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, बालासोर में परीक्षण
ब्रह्मोस की रेंज 290 किमी से बढाकर 450 किमी की गई
ब्रह्मोस सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल
ब्रह्मोस मिसाइल DRDO द्वारा रूस के सहयोग से निर्मित
4 -
अक्टूबर 2020 में, भारत ने किस राज्य में “शौर्य
मिसाइल” के उन्नत संस्करण का परीक्षण किया ? In
October 2020, India tested an improved version of the "Shaurya
Missile" in which state?
उत्तर – ओडिशा
ओडिशा के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज, बालासोर से परमाणु क्षमता वाली शौर्य मिसाइल के उन्नत संस्करण का परीक्षण
रेंज – 800 किमी
DRDO द्वारा मिसाइल का निर्माण व सतह से सतह पर मार करने में सक्षम
इससे पूर्व DRDO द्वारा ओडिशा में ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण
5 -
DRDO ने हाल ही में किस राज्य में “Supersonic
Missile Assisted Release of Torpedo” का सफल परीक्षण किया ? In
which state DRDO recently conducted a successful trial of "Supersonic
Missile Assisted Release of Torpedo"?
उत्तर – ओडिशा
DRDO द्वारा ओडिशा के व्हीलर द्वीप से SMART का सफल परीक्षण
SMART मिसाइल का Anti-Submarine Warfare में प्रयोग
स्मार्ट मिसाइल टारपीडो सिस्टम का हल्का स्वरूप व लड़ाकू जहाजों पर प्रयोग के लिए निर्मित
रेंज – 650 किमी
DRDO
स्थापना – 1958
मुख्यालय – दिल्ली
अध्यक्ष – G सतीश रेड्डी
6 -
अक्टूबर 2020 में, किस देश ने “Tsirkon” [Zercon]
हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया ? Which
country successfully test-fired the "Tsirkon" [Zercon] hypersonic
cruise missile in October 2020?
उत्तर – रूस
रूस के द्वारा बरेंट सागर में स्थित लक्ष्य को भेदने के लिए परीक्षण
मिसाइल ने 4.5 मिनट में 8 मैक की अधिक गति से 450 किमी दूर लक्ष्य को भेदा
रूस
राजधानी – मास्को
मुद्रा – रूबल
राष्ट्रपति – व्लादिमीर पुतिन
7 -
भारत ने किस राज्य से नई पीढ़ी की एंटी-रेडिएशन मिसाइल “रुद्रम” का सफल परीक्षण किया ? From
which state did India successfully test the new generation anti-radiation
missile "Rudram" in which state?
उत्तर – ओडिशा
भारत द्वारा ओडिशा के बालासोर में सुखोई M30MKI फाइटर एयरक्राफ्ट द्वारा परीक्षण
रुद्रम हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइल
DRDO द्वारा विकसित मिसाइल
500 मी से 15 किमी से 250 किमी की रेंज में लक्ष्य को भेदने की क्षमता
8 -
किस देश द्वारा निर्मित “S-400 एयर डिफेंस” मिसाइल को भारत ने खरीदने की घोषणा की
उत्तर – रूस
रूस की “Fakel
Machine-Building Design” द्वारा निर्मित
9 -
किस देश ने भारत एकीकृत वायु रक्षा हथियार प्रणाली “NASAMS-II” के खरीद को मंजूरी दी
उत्तर – अमेरिका
NASAMS
– National/Norwegian Advanced Surface to Air Missile
System
11 देशों मे कार्यरत
हवाई रक्षा हथियार प्रणाली, AMRAAM मिसाइल, NASAMS-II, रडार आदि शामिल
10
- भारत के पहले निजी कम्पनी निर्मित मिसाइल “पिनाका” का परीक्षण कहाँ किया गया ? Where
was India's first privately produced Missile "Pinaka" tested?
उत्तर – पोखरण
DRDO
द्वारा तकनीक हस्तान्तरण समझौते के बाद Economic
Explosives Ltd द्वारा निर्मित
पिनाका राकेट सिस्टम में दो पाड में 12 मिसाइल जोकि 700X500 मी के क्षेत्र को समाप्त करने में सक्षम
पिनाका में पहली बार एडवांस नौवहन व नियंत्रण प्रणाली शामिल
रेंज –
40 से 75 किमी
11
- जनवरी 2020 मे,
भारत ने किस राज्य से “K-4 परमाणु मिसाइल” का परीक्षण किया
उत्तर – आन्ध्र प्रदेश
अरिहंत श्रेणी की पनडुब्बी मे उपयोग हेतु
रेंज –
3500 किमी
DRDO
द्वारा भारत डायनामिक्स लिमिटेड के सहयोग से निर्मित
भारत को अंडरवाटर मिसाइल मे से एक, दूसरी BO-5
12
- पाकिस्तान द्वारा गजनवी मिसाइल का परीक्षण किया गया,
इसकी रेंज कितनी है
उत्तर – 290 किमी
परमाणु हथियार ले जाने मे सक्षम
सतह से सतह पर मार करने मे सक्षम
राजधानी –
इस्लामाबाद
PM
– इमरान खान
राष्ट्रपति –
आरिफ अल्वी
13
- हवा से जमीन पर मार करने मे सक्षम मिसाइल “खगान्तक” की प्रदर्शनी आयोजित की गई,
इसकी रेंज कितनी है
उत्तर – 180 किमी
DEFEXPO
2020 मे प्रदर्शित
JSR
डायनामिक्स द्वारा निर्मित
14
- डीआरडीओ द्वारा सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल “प्राणश” नाम से विकसित की जा रही है,
इस मिसाइल की रेंज कितनी होगी
उत्तर – 200 किमी
सतह से सतह पर मार करने मे सक्षम
2021 के अंत तक परीक्षण की शुरुआत
15
- पाकिस्तान द्वारा “राद II” मिसाइल का सफल परीक्षण किया, इसकी रेंज कितनी है
उत्तर – 600 किमी
2017 मे रेंज 550 किमी
Nuclear
Capable Cruise Missile
शाहीन I
– 650 किमी
गजनवी –
290 किमी
16 - मार्च 2020 मे किस देश ने “बाबर II” सब-सोनिक मिसाइल का असफल परीक्षण किया
उतर – पाकिस्तान
रेंज –
750 किमी
दूसरी बार असफल परीक्षण
DRDO
द्वारा विकसित निर्भय मिसाइल की तुलना मे चीन के सहयोग से निर्मित
राजधानी - इस्लामाबाद
17 - किस देश ने भारत को “टारपीडो
लाइटवेट मिसाइल” व “हार्पुन
एयर-लॉंच
मिसाइल” के खरीद को मंजूरी दी
उत्तर – अमेरिका
155 मिलियन डॉलर मे समझौता
मार्क 54 टारपीडो मिसाइल को पानी की सतह या भीतर से लॉंच की सुविधा
हार्पुन मिसाइल से नाव या जहाज के ऊपर हमला
18
- मई 2020 मे, किस नौसेना बेस मे मिसाइल पार्क “अग्निप्रस्थ” की आधारशिला रखी गई
उत्तर – INS कलिंग
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम मे स्थित
1981 मे INS
कलिंग की स्थापना के बाद इसके सभी अधिकारियों, नाविको व कर्मचारियों को समर्पित
INS
कलिंग के इतिहास के बारे मे जानकारी
VA
अतुल जैन द्वारा पूर्वी नौसेना कमान के सबसे बड़े 2MW
के सौर फोटोवोल्टिक प्लांट की भी स्थापना
19
- अगस्त 2020 में, किस देश ने “LGM-30G मिनटमैन-III” मिसाइल का सफल परीक्षण किया
उत्तर – संयुक्त राष्ट्र मिसाइल
अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का कैलिफोर्निया राज्य से परीक्षण
4200 किमी यात्रा करके मार्शल द्वीप के क्वाजालीन अटॉल पर विस्फोट
Minuteman
III बोईंग द्वारा विकसित 24000 किमी/घंटे की स्पीड से 6000 किमी तक वार करने में सक्षम
20
- किस देश ने एडवांस्ड मिसाइल डिफेंस सिस्टम “Arrow-2 Interceptor” का सफल परीक्षण किया ? Which
country successfully tested the advanced missile defense system "Arrow-2
Interceptor"
उत्तर – इजराइल
बैलिस्टिक मिसाइल के अटैक को रोकने के लिए US
Missile Defence Agency की मदद से परीक्षण
Israel
Aerospace Industries व US
की Boing द्वारा निर्मित
राजधानी –
जेरुसलम
मुद्रा –
शेकेल
PM
- बेंजामिन नेतन्याहू
21
- किस देश ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल “शहीद
कासिम सुलेमानी” का अनावरण किया ? Which
country unveiled the surface-to-surface ballistic missile "Shaheed Qasim
Sulemani"?
उत्तर – ईरान
कुर्द फ़ोर्स के पूर्व कमांडर कासिम सुलेमानी के नाम पर 1400 किमी रेंज के बैलिस्टिक मिसाइल व पूर्व इराकी सैन्य कमांडर अबू मेहदी के नाम पर क्रूज मिसाइल का अनावरण
इससे पूर्व ईरान द्वारा पयम्बर-ए-आजम 14 अभ्यास के दौरान भूमिगत बैलिस्टिक मिसाइल भी लांच
राजधानी –
तेहरान
राष्ट्रपति –
हसन रोहानी
मुद्रा –
तोमान [रियाल]
22
- किस देश ने “ग्रेट
प्रोफेट 14” अभ्यास के आखिरी दिन भूमिगत बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया
उत्तर – ईरान
ईरान के अर्द्ध सैनिक बल Islamic Revolutionary Guard Corps द्वारा लांच
पर्सियन गल्फ व स्ट्रेट ऑफ़ हारमूज के पास पयम्बर-ए-आजम 14 अभ्यास
मुद्रा –
रियाल
राजधानी –
तेहरान
राष्ट्रपति –
हसन रोहानी
23
- किस देश ने हार्मुज जलसन्धि के समीप “Zolfaghar-99” नामक नौसैनिक अभ्यास की शुरुआत की ? Which
country started a naval exercise called "Zolfaghar-99" near the
Strait of Harmuj?
उत्तर – ईरान
ईरान की नौसेना द्वारा सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के साथ, युद्धपोत, विमान व ड्रोन आदि का परीक्षण
हार्मुज जलसन्धि के पास ओमान सागर में अभ्यास
राजधानी –
तेहरान
राष्ट्रपति –
हसन रोहानी
मुद्रा –
रियाल [तोमान]
24
- जनवरी 2020 मे,
किस देश ने गाइडेड मिसाइल पोत विध्वंसक “नानचांग” को लॉंच किया ?
उत्तर – चीन
किंगड़ाओ बन्दरगाह पर तैनाती
चीन का सबसे बड़ा व एडवांस्ड सतह का वारशिप
राजधानी –
बीजिंग
मुद्रा - रेनमिनबी
0 Comments